Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2023 का 17वां मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। चेन्नई और राजस्थान दोनों ने 3-3 मैच खेले हैं और दो में जीत दर्ज की है। लेकिन नेट रन रेट के कारण राजस्थान दूसरे जबकि चेन्नई पांचवें नम्बर पर है। आइए मैच से पहले कुछ जरूरी बातों पर नजर डाल लेते हैं- 

हेड टू हेड 

कुल मैच - 26
चेन्नई - 15 जीते
राजस्थान - 11 जीते

पिछले पांच मैच 

पिछले पांच मैचों की बात करें तो राजस्थान का पलड़ा भारी है जिनसे चार मैच जीते हैं। वहीं चेन्नई को मात्र एक मैच में ही जीत मिली है। 

पिच रिपोर्ट 

एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच स्पिन के अनुकूल है। गेंद सतह पर थोड़ी पकड़ रखती है और स्पिनरों को सतह से काफी सहायता मिलेगी। बल्लेबाजों को बीच में कुछ समय बिताना होगा, इससे पहले कि वे अपने स्ट्रोक खुलकर खेलना शुरू कर सकें।

मौसम 

बुधवार को आसमान साफ रहेगा और तापमान 26 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। 

ये भी जानें 

ट्रेंट बोल्ट ने 2020 के बाद से आईपीएल में पहले ओवर में 19 विकेट लिए हैं।
2022 के बाद से महेश तीक्शाना ने टी20 में 7.33 की प्रभावशाली इकॉनमी रेट से 12 विकेट लिए हैं। 

संभावित प्लेइंग 11 

चेन्नई सुपर किंग्स : रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), मिचेल सेंटनर, राजवर्धन हैंगरगेकर, महेश ठीकशाना, तुषार देशपांडे 

राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल / देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, जेसन होल्डर, आर अश्विन, एम अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल