Sports

खेल डैस्क : आईपीएल 2022 का 16वां मुकाबला पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम में शुक्रवार शाम को होगा। पॉइंट्स टेबल में दोनों टीमें टॉप-5 में मौजूद है। गुजरात के लिए हार्दिक पांड्या तो पंजाब के लिए मयंक अग्रवाल टीम को जितवाने की कोशिश करेंगे। इस बड़े मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ी पांच बड़े रिकॉर्ड बना सकते हैं। देखें-

1. पंजाब के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के टी-20 फॉर्मेट में 1000 चौके पूरे होने वाले हैं। उन्हें इस रिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए तीन चौकों की जरूरत है। वह ऐसा करने वाले पांचवें खिलाड़ी बन जाएंगे। धवन अगर 124 रन बना गए तो वह आईपीएल में 6000 रन पूरे कर लेंगे।

2. गुजरात को दो मैचों में दो जीत दिलााने वाले कप्तान हार्दिक पांड्या भी IPL में अपने 100 छक्के पूरे कर सकते हैं। अभी उन्होंने 99 छक्के लगाए हैं। इसी के साथ दो कैच पकडऩे ही वह टी-20 फार्मेट में अपने 100 कैच भी पूरे कर लेंगे।

3. डेविड मिलर भी आईपीएल में 100 छक्के लगाने से 8 छक्के दूर हैं। दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज ओवरऑल टी-20 क्रिकेट में बड़ा नाम है। उनके 8000 पूरे करने में 82 रन दूर हैं। 

4. कप्तान मयंक अग्रवाल के पास टी-20 क्रिकेट में अपने 4000 रन पूरे करने का मौका है लेकिन उसके लिए उन्हें 46 रनों की दरकार है।

5. राशिद खान भी आईपीएल में अपने 100 विकेट पूरे कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें पांच विकेट की दरकार है। 

ब्रेबोन स्टेडियम में पंजाब किंग्स का रिकॉर्ड
ब्रेबॉन स्टेडियम में पंजाब ने दो मैच खेले हैं। पहले में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली मुंबई ने उन्हें हराया था। दूसरे में पंजाब ने मयंक की कप्तानी में चेन्नई को हरा दिया था।