Sports

मर्सिया : भारतीय महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्व कप की रजत विजेता आयरलैंड को अपने स्पेन दौरे के आखिरी मैच में रविवार को 3-0 से हरा दिया।  भारतीय टीम ने आक्रामक हॉकी का प्रदर्शन करते हुए पूरे मैच में अपना दबदबा बनाए रखा।

PunjabKesari

नवजोत कौर ने 13वें मिनट में शानदार मैदानी गोल कर भारतीय टीम को बढ़त दिला दी। नवजोत का यह 150वां अंतर्राष्ट्रीय मैच था और इस उपलब्धि के लिए हॉकी इंडिया ने नवजोत कौर को बधाई दी है। मैच के 26वें मिनट में दीप ग्रेस एक्का के शानदार प्रयास पर रीना खोखर ने गोल कर भारत की बढ़त को 2-0 पहुंचा दिया। गुरजीत कौर ने पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर भारत को 3-0 से आगे किया।

PunjabKesari

गुरजीत इस दौरे में भारत की शीर्ष स्कोरर रहीं। भारत ने आक्रामक हॉकी के साथ-साथ मजबूत डिफेंस दिखते हुए आयरलैंड को गोल करने से रोके रखा और 3-0 से जीत हासिल की।