Sports

मुंबई : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोडर् (बीसीसीआई) ने आईसीसी महिला टी-20 विश्वकप का खिताब जीतने वाली भारत की अंडर-19 महिला टीम को पांच करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। 

बीसीसीआई ने टूर्नामेंट में भारतीय टीम के असाधारण प्रदर्शन के लिए यह पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की है। इसी के साथ टीम की मुख्य नूशिन अल खादीर के साथ-साथ उनके सहयोगी स्टाफ की भी सराहना की। बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा, अंडर-19 महिला विश्वकप को बरकरार रखने के लिए हमारी लड़कियों को बधाई। उनका अजेय अभियान भारत में महिला क्रिकेट के विकास को दर्शाता है। यह ट्रॉफी हम सभी के लिए गर्व का क्षण है और मैं हर सदस्य को चमकते हुए देखकर प्रसन्न हूं।' 

इस अवसर पर बीसीसीआई के मानद सचिव देवजीत सैकिया ने कहा, यह जीत उनके समर्पण, द्दढ़ता और कौशल को दर्शाती है। यह भारत के जमीनी स्तर के क्रिकेट की ताकत और देश में महिला क्रिकेट के उज्ज्वल भविष्य को उजागर करती है।' 

बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, 'लगातार विश्वकप जीतना उनके अनुशासन और द्दढ़ता का प्रमाण है। यह जीत भारत की युवा लड़कियों की अगली पीढ़ी को बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित करेगी।' उल्लेखनीय है कि निकी प्रसाद की अगुआई वाली भारतीय टीम ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए अपने खिताब बरकरार रखा। 

NO Such Result Found