Sports

खेल डैस्क : पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली की शानदार परफार्मेंस जारी है। रविवार को दुबई के मैदान पर सुपर-4 के तहत खेले गए मुकाबले में विराट कोहली ने सिक्स लगातार अपनी फिफ्टी पूरी की। कोहली की यह टी-20 इंटरनेशनल करियर की 32वीं फिफ्टी है।  कोहली ने अपनी पारी के दौरान पाकिस्तान के प्रत्येक गेंदबाज को अपने क्लासिक शॉट्स से रूबरू करवाया। विराट कोहली ने फिफ्टी लगाकर टीम इंडिया की जर्सी भी चूमी। यह पाकिस्तान के खिलाफ उनका चौथा अर्धशतक है। 

टी-20ई में सबसे ज्यादा फिफ्टी
32 विराट कोहली, भारत
27 रोहित शर्मा, भारत
32 बाबर आजम, पाकिस्तान
32 डेविड वॉर्नर, ऑस्ट्रेलिया
32 मार्टिन गुप्टिल, न्यूजीलैंड

IND vs PAK, Team india, Virat Kohli, cricket news in hindi, sports news, Asia cup 2022, भारत बनाम पाक, टीम इंडिया, विराट कोहली, क्रिकेट समाचार हिंदी में, खेल समाचार, एशिया कप 2022

टी-20 ई में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली
78*(61)
9(11)
27(22)
36*(32)
49(51)
55*(37)
57(49)
35(34)
60(44)

 

 

एशिया कप 2022 में सबसे ज्यादा रन
171 मोहम्मद रिजवान (अर्धशतक तक)
154 विराट कोहली
135 रहमानुल्लाह गुरबाज
99 सूर्यकुमार यादव
98 कुसल मेंडिस

IND vs PAK, Team india, Virat Kohli, cricket news in hindi, sports news, Asia cup 2022, भारत बनाम पाक, टीम इंडिया, विराट कोहली, क्रिकेट समाचार हिंदी में, खेल समाचार, एशिया कप 2022

कोहली के टी-20 इंटरनेशनल में अब 3462 रन हो गए हैं। इनमें से 406 रन पाकिस्तान के खिलाफ आए हैं वो भी 9 मैचों में। विराट की इसी के साथ टी-20 इंटरनेशनल में औसत 50 से ऊपर हो गई है। विराट जब भी पाकिस्तान के खिलाफ होते हैं अपनी टीम के लिए ज्यादातर टॉप स्कोरर रहते हैं। अगर 2007 (गौतम गंभीर) का मैच छोड़ दिया जाए तो हर बार विराट कोहली टीम इंडिया के लिए टॉप स्कोरर रहे।