खेल डैस्क : रोहित शर्मा बतौर कप्तान जब अपना चौथा फाइनल खेलने के लिए चैंपियंस ट्रॉफी के निर्णायक मुकाबले में उतरे तो एक बार फिर से टॉस ने उनका साथ नहीं दिया। बिना कोई मैच गंवाए खिताबी मुकाबले में पहुंची टीम इंडिया फाइनल में एक बार फिर से टॉस हार गई। यह रोहित की बतौर लगातार 12वें मैच में टॉस हार थी। अब उनके नाम पर लगातार टॉस हारने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। रोहित भी इससे हैरान दिखे। फाइनल से पहले जब न्यूजीलैंड के कप्तान मिशेल सेंटनर के साथ सिक्का उछाला गया तो भारतीय कप्तान हैरान हो गए।
रोहित शर्मा ने अब कप्तान के तौर पर लगातार 12 बार टॉस हारने के ब्रायन लारा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है, एक ऐसा कारनामा जिसे शायद कोई हासिल नहीं करना चाहेगा। यह सब नवंबर 2023 की उस शाम से शुरू हुआ, जब भारत अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया से विश्व कप फाइनल का टॉस हार गया था। उसके बाद दिसंबर 2023 में दक्षिण अफ्रीका दौरा, अगस्त 2024 में श्रीलंका से मुकाबले और फरवरी 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भारत टॉस नहीं जीत पाया। बहरहाल, टॉस हारने के बाद रोहित शर्मा की सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग भी खूब हुई।
वनडे में किसी कप्तान द्वारा लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने वाले खिलाड़ी
12 रोहित शर्मा (नवंबर 2023 - मार्च 2025)
12 ब्रायन लारा (अक्टूबर 1998 - मई 1999)
11 पीटर बोरेन (मार्च 2011 - अगस्त 2013)
वनडे में भारत द्वारा लगातार 15 बार टॉस हारने वाले कप्तान रोहित शर्मा हैं।
हालांकि टॉस हारने के बावजूद रोहित टीम इंडिया को मैच जितवाने से पीछे नहीं हटते। सिर्फ श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज को छोड़ दिया जाए तो भारत ने सभी टीमों के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड रखते हुए मैच जीते। वैसे भी दुबई के जिस मैदान पर मुकाबला खेला जा रहा है। वहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड काफी अच्छा है। यहां बीते एशिया कप में भारत ने बिना कोई मुकाबला गंवाए खिताब जीता था। अब चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भी वह बिना मैच गंवाए पहुंचे हैं।