खेल डैस्क : टी20 विश्व कप 2024 के तहत न्यूजीलैंड बनाम भारत मुकाबले में रन आऊट को लेकर विवाद हो गया। विवाद क्रिकेट के एक नियम को लेकर हुआ जिसमें खुद अंपायर ही घिर गई। इस दौरान भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर भी बेहद गुस्से में देखी गईं। हुआ यूं कि 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर केर ने गेंद को लॉन्ग ऑफ की तरफ पुश किया और एक रन के लिए दौड़ पड़ी। रन पूरा हुआ तो दूसरे छोर पर मौजूद साथी सोफी डिवाइन ने दूसरे रन के लिए कॉल कर दी। केर को दूसरा रन भागना पड़ा लेकिन हरमनप्रीत कौर की फेंकी थ्रो पहले भारतीय विकेटकीपर पहुंच गई। उन्होंने बिना देरी गिल्लियां उड़ा दीं। गिल्लियां उड़ाते ही भारतीय टीम विकेट लेने का जश्न मनाती दिखी।
हालांकि थोड़ी देर बाद ही उन्हें निराशा का सामना करना पड़ा जब अंपायर ने इसे नॉट आऊट करार दे दिया। यह देखकर भारतीय टीम गुस्सा हो गई। हरमनप्रीत ने जब कारण जानना चाहा तो अंपायर ने कहा कि वह एक रन पूरा होने के बाद ओवर पूरी की घोषणा कर चुकी थी। ऐसे में उसके बाद की सभी कोशिशें चाहें वह रन लेने ही क्यों न हो, निरस्त मानी जाएंगी। यानी अंपायर ने इसे डैड घोषित कर दिया था। यह निर्णय भारतीय खेमे को पसंद नहीं आया और उन्होंने दोनों मैदानी अंपायरों के साथ लंबी बातचीत की। यहां तक कि भारतीय मुख्य कोच अमोल मजूमदार और चौथे अंपायर भी बाउंड्री लाइन पर खड़े नजर आए। देखें हुआ क्या था-
बहरहाल, न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 160 रन बना लिए हैं। अब भारत के ओपनिंग क्रम पर टीम को अच्छी शुरूआत देने का दबाव रहेगा।
बता दें कि मैच की शुरूआत में टॉस जीतने के बाद न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करने जा रहे हैं। जिस तरह से टीम अपना काम कर रही है उससे मैं वास्तव में खुश हूं। नतीजे हमारे अनुकूल नहीं रहे लेकिन हम हमेशा सीखते रहे हैं। हम इसमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं। पिच बाद में धीमी हो जाती है। अभी आक्रमण करने का अवसर है। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि हम बस वहां जाकर अच्छी क्रिकेट खेलना चाहते हैं। सभी खिलाड़ी अपना समर्थन देते हैं। यह सर्वश्रेष्ठ टीम है और इस प्रारूप में हमारी सर्वश्रेष्ठ टीम है। हमारा पक्ष संतुलित है। हमारे पास लंबी बल्लेबाजी लाइनअप भी है।
ऐसी है प्लेइंग 11
भारत : शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह
न्यूजीलैंड महिला : सुजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेटकीपर), जेस केर, रोज़मेरी मैयर, ली ताहुहु, ईडन कार्सन