Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में दूसरा मैच 2 जुलाई बुधवार से बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा। पहले टेस्ट में 5 विकेट से जीत दर्ज कर इंग्लैंड पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है। एसे में भारत के लिए दूसरा टेस्ट काफी अहम साबित होगा जिसके चलते भारतिय टीम में बड़े बदलाव देखने को मिलेगे। इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी है जिसमें कोई बदलाव नहीं किया है। 

हेड कोच गौतम गंभीर ने पहले ही बताया है कि जसप्रीत बुमराह केवल तीन टेस्ट खेलेंगे ताकि उन्हें चोट ना लगे और उनकी फिटनेस बनी रहे। इसके चलते हो सकता है कि बुमराह को दूसरे टेस्ट मैच में आराम दिया जाऐ। इस बदलाव के बाद टीम में तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका के लिए अर्शदीप सिंह का विकल्प मजबूत नजर आ रहा है। वहीं कुछ रिपोर्ट्स में आकाश दीप को अर्शदीप पर तवज्जो दिए जाने की बात सामने आई है। 

बर्मिंघम के एजबेस्टन में पिच में टर्न और घूंघटदार स्पिनरों के लिए अनुकूल परिस्थितियों को देखते हुए विशेषज्ञों ने कुलदीप यादव को टीम में शामिल करने की सलाह दी है। कुलदीप यादव अपनी गेंदबाजी से इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर दबाव बना सकते हैं। शार्दुल ठाकुर पहले टेस्ट में गेंदबाजी और बल्लेबाजी से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए ऐसे में भारत के पास नितीश कुमार रेड्डी के रूप में एक बेहतरीन विकल्प मौजूद है। उम्मीद की जा रही है कि शार्दुल की जगह नितीश को टीम में शामिल किया जाएगा। नितीश गेंदबाजी के अलावा अच्छी गेंदबाजी भी कर सकते है। 

दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की प्लेइंग 11

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर। 

भारत की संभावित प्लेइंग 11 

यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, नितीश रेड्डी, आकाशदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव