Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे वनडे मैच के दौरान उस समय दर्शकों का मजा किरकिरा होता नजर आया जब रोहित शर्मा और शुभमन गिल का शो जारी था और फ्लडलाइट्स बंद हो गई। इस दौरान दर्शकों के साथ ही रोहित भी निराश दिखे जो इससे पहले लय में लग रहे थे। ऐसे में मैच को भी रोक दिया गया।

यह सारा मामला 6.1 ओवर में हुआ जब भारत का स्कोर 48 रन पर था। इस दौरान फ्लडलाइट्स बंद हो गई जिससे भीड़ में से अधिकांश लोगों ने अपने मोबाइल की लाइटें चालू कर ली। फ्लडलाइट्स वापस चालू तो हो गई हैं लेकिन जैसे ही मैच फिर से शुरू होने लगा तो फ्लडलाइट्स का पूरा टॉवर बंद हो गया। रोहित ने मैदानी अंपायरों से बात की जिससे लग रहा था कि वह खेलना जारी रखना चाहते थे लेकिन अंपायर ने मैच रोकने का फैसला किया। हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक फ्लडलाइट्स 

गौर हो कि बाएं हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 35 रन देकर तीन विकेट झटके जिससे भारत ने मध्य के ओवरों में अपनी पकड़ मजबूत करते हुए रविवार को यहां दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को 49.5 ओवर में 304 रन पर समेट दिया। बल्लेबाजी के लिए अच्छी पिच पर जडेजा ने आक्रामक बेन डकेट (65 रन) और क्रीज पर जम चुके जो रूट (69 रन) को आउट किया जिससे इंग्लैंड मजबूत शुरुआत को बड़े स्कोर तक नहीं बढ़ा सका। 

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने डकेट, रूट और कप्तान जोस बटलर (34 रन) के योगदान से अच्छी नींव रखी। इंग्लैंड का स्कोर 35 ओवर में तीन विकेट पर 200 रन था जिससे लग रहा था कि टीम 330 से अधिक रन बनाने में सफल रहेगी। लेकिन जडेजा की अनुशासित गेंदबाजी ने उनकी रन गति पर लगाम कसी। लियाम लिविंगस्टोन ने 32 गेंद में दो चौके और दो छक्के से 41 रन और आदिल राशिद ने पांच गेंद में 14 रन नहीं बनाए होते तो स्कोर यहां तक नहीं पहुंचता। इंग्लैंड के तीन खिलाड़ी अंतिम दो ओवर में रन आउट हो गए जिससे टीम एक गेंद पहले सिमट गई।