Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: 3 नवंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। जहां दोनों टीमें अपनी तैयारियों मेें लगी हुई है। ऐसे में टीम इंडिया जब अभ्यास कर रही थी तब कप्तान रोहित शर्मा की जांघ पर तेज रफ्तार गेंद लग गई। रोहित को दर्द के बाहर मैदान से बाहर जाना पड़ा। इससे यह कयास तेज हो गए थे कि वह पहले टी-20 के लिए फिट हो पाएंगे या नहीं लेकिन अब इस मामले में स्थिति स्पष्ट हो गई है कि रोहित पहले टी-20भ्के लिए मेडिकल तौर पर फिट हैं।

PunjabKesari
दरअसल, रोहित शर्मा नेट में अभ्यास के दौरान थ्रोअर नुआन की गेंद पर चोटिल हुए। गेंद रोहित शर्मा की बाईं जांघ में लगी और वो तुरंत ही अभ्यास छोड़कर मैदान से बाहर हो गए। चोट लगने के बाद उन्होंने तुरंत बर्फ से सिकाई कराई।