Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : बांग्लादेश के खिलाफ पुणे के एमसीए स्टेडियम में भारतीय टीम जीत की लय कायम करने के लिए उतरी। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और मैच के पहले ही घंटे भारत को उस समय बड़ा झटका लगा जब स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए। यह 9वें ओवर की तीसरी गेंद के बाद हुआ। 

हार्दिक पांड्या से लिटन दास को 9वें ओवर की तीसरी गेंद फेंकी जिस पर चौका लगा। 136.6 किमी प्रति घंटा की रफ्तार वाली गेंद पर लिटन दास ने शानदार स्ट्रेट ड्राइव खेला और चौका लगा। पांड्या ने अपने दाहिने पैर से गेंद को रोकने की कोशिश की और इस प्रक्रिया में फिसल गए। इसके बाद पांड्या दर्द कर्राते हुए नजर आए। 

पांड्या को दर्द में देखकर फिजियो को बुलाया गया और मैच को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा। उनके बाएं पांव का उपचार किया गया और पट्टी लगाई गई। पांड्या अपने पैर पर खड़े तो हुए लेकिन असहज नजर आए। इसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने एक दूसरे से बात की और फिर कोहली ने 9वें ओवर की बची हुई तीन गेंदें फेंकी।