Sports

खेल डैस्क : चेन्नई टेस्ट के तीसरे ही दिन भारतीय टीम मजबूत स्थिति में आ गई है। कल 81/3 रन से आगे खेलने उतरे टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने शतक लगाया। भारतीय बल्लेबाजों के लिए यह शतक विशेष रहे। इस दौरान नायाब उपलब्धियां हासिल करने में कामयाब रहे। उनके शतक पर भारतीय क्रिकेट फैन (दादी अम्मा) भी तालियां बजाते दिखीं। इसी टेस्ट की पहली पारी में जब अश्विन ने शतक लगाया था तो दादी को गिलास खड़काकर इसका जश्न मनाते देखा गया था। और इन्होंने पंत के शतक पर उठकर तालियां बजाई और भारतीय बल्लेबाज का हौसला बढ़ाया। देखें वीडियो- 


अश्विन के शतक पर खड़काए थे गिलास
भारत की ओर से जब पहली पारी में रविचंद्रन अश्विन ने शतक लगाया था तो दादी अम्मा स्टैंड में ही थी। उनके हाथ में दो गिलास पकड़े हुए थे। शतक लगाने पर उन्होंने गिलास खड़काकर ही अश्विन का अभिवादन किया। कैमरे की नजर जैसे ही दादी अम्मा पर गई, कमेंट्री बॉक्स में बैठे रवि शास्त्री ने याद किया कि कैसे लॉर्ड्स के मैदान पर शतक लगाने के बाद फैंस गिलास बजाकर शतकवीर का अभिवादन करते हैं। शास्त्री का कहना है कि लॉर्ड्स के मैदान पर यह परंपरा है शतक लगाने पर ऐसे किया जाता है। आज अश्विन के शतक पर भी चेन्नई में ऐसा हो रहा है। देखें वीडियो-

 

 

सीएसके ने शेयर की पोस्ट
आईपीएल की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने भी दादी अम्मा की हाजिरी को सराहा और अपने सोशल मीडिया पर दादी की दोनों दिनों की उपस्थिति की पोस्ट शेयर की। 

 


 

मैच का हाल : 515 रन का पीछा कर रही बांग्लादेश
भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को 515 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने 4 विकेट गंवाकर 158 रन बना लिए हैं। उन्हें अभी भी जीत के लिए 357 रन की जरूरत है। चाय के समय तक बांग्लादेश बिना विकेट गंवाए खेल रहा था। लेकिन तीसरे सेशन में उन्होंने चार विकेट गंवा दिए। इससे पहले भारत ने दूसरी पारी 4 विकेट पर 287 रन पर घोषित करके बांग्लादेश को 515 रन का लक्ष्य दिया। अपने कल के स्कोर 3 विकेट पर 81 रन से आगे खेलने वाली भारतीय टीम के लिए ऋषभ पंत ने 109 और शुभमन गिल ने नाबाद 119 रन बनाए।

 

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
बांग्लादेश :
शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज