Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला विश्व कप 2025 का सेमीफाइनल मैच नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने फीबी लिचफील्ड के शतक (119) और एलिसे पेरी (77) तथा एशले गार्डनर (63) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 49.5 ओवर में सभी विकेट गंवाकर भारत को 339 रन का लक्ष्य दिया है। भारत की तरफ से श्री चरणी और दीप्ति शर्मा ने 2-2 विकेट झटके जबकि क्रांति गोड, अमनजोत कौर और राधा यादव ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। 

पिच

मैच के लिए चुनी गई पिच वही है जहा श्रीलंका ने नवी मुंबई चरण की शुरुआत में बांग्लादेश के साथ खेला था, और यह बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग साबित होने वाली है। आज बारिश का पूर्वानुमान काफी हद तक साफ हो गया है। 

मौसम 

तेज बारिश के लिए गुरुवार की सुबह मुंबई में येलो अलर्ट जारी किया गया है। सुबह 7 बजे के आसपास थंडरस्टॉम की भी उम्मीद थी। एक्यूवेदर के मुताबिक, दिन के शुरुआत में बारिश की संभावना 55 प्रतिशत है। लेकिन, दोपहर तक मौसम अच्छा होने की उम्मीद है। दोपहर 3 बजे तक जब भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच शुरू होगा। उस वक्त मौसम खेल के लिए आदर्श होगा। 

प्लेइंग 11 

भारत : शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, अमनजोत कौर, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेट कीपर), राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर 

ऑस्ट्रेलिया : फोएबे लिचफील्ड, एलिसा हीली (विकेट कीपर/कप्तान), एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, सोफी मोलिनक्स, अलाना किंग, किम गर्थ, मेगन स्कुट।