Sports

बेंगलुरु : खतरनाक आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (नाबाद 113) के तूफानी शतक से ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दूसरे और अंतिम मुकाबले में 7 विकेट से हराकर पहली बार भारतीय जमीन पर टी-20 सीरीज जीत ली। भारत ने कप्तान विराट कोहली (नाबाद 72) और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी (40) की शानदार पारियों से चार विकेट पर 190 रन का मजबूत स्कोर बनाया लेकिन मैक्सवेल के तूफान के आगे भारतीय गेंदबाज इस स्कोर का बचाव नहीं कर पाए। ऑस्ट्रेलिया ने 19.4 ओवर में तीन विकेट पर 194 रन बनाकर सीरीज 2-0 से जीत ली।  

PunjabKesari

मैक्सवेल ने मात्र 55 गेंदों पर सात चौके और नौ छक्के उड़ाते हुए नाबाद 113 रन की मैच विजयी पारी खेली और अपनी इस शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच बने। मैक्सवेल ने पीटर हैंड्सकॉम्ब (नाबाद 20) के साथ चौथे विकेट के लिए 8.3 ओवर में 99 रन की मैच विजयी अविजित साझेदारी की। मैक्सवेल ने सिद्धार्थ कौल के पारी के आखिरी ओवर में तीसरी और चौथी गेंद पर छक्का और चौका मारकर मैच समाप्त कर दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनर दी आरसी शार्ट ने 28 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 40 रन बनाए। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस शानदार सीरीज जीत के बाद अब बढे हुए मनोबल के साथ भारत के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज में उतरेगी। भारत ने इस तरह अपनी जमीन पर चौथी द्विपक्षीय टी-20 सीरीज गंवाई। 

ind vs aus 2nd t20

इससे पहले विराट और धोनी ने चौथे विकेट के लिए मात्र 50 गेंदों में 100 रन की जबरदस्त साझेदारी की। विराट ने 20वां टी-20 अर्धशतक जमाते हुए 38 गेंदों पर नाबाद 72 रन में दो चौके और छह छक्के उड़ाए। विराट ने पारी की आखिरी गेंद पर कमिंस पर शानदार छक्का जड़ा।  विशाखापत्तनम में पहले मैच में अपनी धीमी बल्लेबाजी के कारण आलोचना झेलने वाले पूर्व कप्तान धोनी ने अपने पूरे रंग में खेलते हुए 23 गेंदों पर 40 रन में तीन चौके और तीन छक्के उड़ाए। दोनों ने भारत को तीन विकेट पर 74 रन से उबारकर 174 रन तक पहुंचाया।  धोनी आखिरी ओवर की पहली गेंद पर ऊंचा शाट खेलने की कोशिश में पैट कमिंस का शिकार बने। दिनेश कार्तिक ने आने के साथ ही कमिंस की गेंदों पर लगातार दो चौके जड़े। विराट ने इसी ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाया और इस ओवर में कुल 18 रन बने। कार्तिक आठ रन पर नाबाद रहे। इससे पहले ओपनर लोकेश राहुल ने अपने चयन को सार्थक साबित करते हुए एक बार फिर अच्छी पारी खेली और 26 गेंदों पर 47 रन में तीन चौके और चार छक्के लगाए।

पहले मैच में एकादश से बाहर रहने वाले ओपनर शिखर धवन को इस मुकाबले में रोहित शर्मा की जगह उतारा गया लेकिन वह 24 गेंदों में एक चौके की मदद से 14 रन ही बना सके। राहुल और शिखर ने पहले विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की।  भारत ने इसके बाद 13 रन के अंतराल में राहुल, शिखर और रिषभ पंत के विकेट गंवाए। युवा खिलाड़ी रिषभ पंत ने लगातार दूसरे मैच में निराश किया और छह गेंदों में एक रन बनाकर आउट हुए। आस्ट्रेलिया की तरफ से जैसन बेहरनडोर्फ, नाथन कोल्टर नाइल, पैट कंमिस और डीआरसी शार्ट ने एक-एक विकेट लिया। 

ऑस्ट्रेलिया की पारी

बल्लेबाज

नाम स्कोर बाॅल  आउट/नाॅट आउट
मार्कस स्टोइनिस 7 11 2.2 ओवर पर कौल की गेंद पर बोल्ड
आरोन फिंच 8 7 चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर शंकर की गेंद पर धवन के हाथों कैच आउट
डी आर्सी शॉर्ट 40 28 12वें ओवर की पहली बाॅल पर शंकर की गेंद पर राहुल के हाथों कैच आउट
ग्लेन मैक्सवेल 113 55 नाॅट आउट
पीटर हैंड्सकॉम्ब 20 18 नाॅट आउट

बाॅलर

नाम ओवर रन विकेट
विजय शंकर 4 38 2
जसप्रीत बुमराह 4 30 0
सिद्दार्थ कौल 3.4 45 1
युजवेंद्र चहल 4 47 0
क्रुणाल पांड्या 4 33 0

 

भारत की पारी

बल्लेबाज

नाम स्कोर बाॅल आउट / नाॅट आउट
लोकेश राहुत 47 26 7.1 ओवर में नाइल की गेंद रिचर्डसन के हाथों कैच आउट
शिखर धवन 14 24 9.2 ओवर में बेहरेनडोर्फ की गेंद स्टोइनिस के हाथों कैच आउट
ऋषभ पंत 1 6 10.5 ओवर में डी आर्सी की गेंद पर रिचर्डसन को कैच दे बैठे और आउट हो गए
एम एस धोनी 40 23 19.1 ओवर में कमिंस की गेंद पर फिंच के हाथों कैच
विराट कोहली 72 38 नाॅट आउट
दिनेश कार्तिक  8 3 नाॅट आउट

बाॅलर

नाम ओवर रन विकेट
जेसन बेहरेनडोर्फ 3 17 1
झेय रिचर्डसन 4 45 0
नाथन कूल्टर-नाइल 3 33 1
पैट कमिंस 3 40 1
एडम ज़म्पा 4 23 0
डी आर्सी शॉर्ट 3 29 1

टीमें 

ऑस्ट्रेलिया : डी आर्सी शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, आरोन फिंच (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एश्टन टर्नर, नाथन कूल्टर नाइल, पैट कमिंस, झे रिचर्डसन, जेसन बेहरेनडोर्फ, एडम ज़म्पा, एलेक्स केरी, एलेक्स केरी उस्मान ख्वाजा, नाथन लियोन

भारत : रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत, एमएस धोनी, दिनेश कार्तिक, क्रुनाल पांड्या, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मयंक मारकंडे, जसप्रीत बुमराह, शिखर धवन, विजय शंकर, सिद्दार्थ कौल