Sports

स्पोर्ट्स डैस्क : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जैसे ही ऑस्ट्रेलियाई ओपनिंग जोड़ी मैदान पर उतरी तो पांड्या के फैसले को तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पारी के दूसरे ओवर में ही सही साबित कर दिया। मिचेल मार्श के साथ ओपनिंग करने आए ट्रेविस हेड सिराज के सामने चारों खाने चित होते हुए बोल्ड हो गए।

यूं किया बोल्ड

मैच का पहला ओर मोहम्मद शमी ने फेंका, जिसमें उन्होंने एक रन दिया। वहीं दूसरा ओवर सिराज फेंकने आए। उनके सामने हेड थे। सिराज ने बल्लेबाज को पहली तीन गेंदों पर बीट किया, लेकिन अगली ही गेंद पर उन्हें 4 रन पड़ गए। फिर ओवर की अंतिम गेंद उन्होंने गु़ड लेंथ एरिया पर रखी, जिसपर हेड का बल्ला किनारा ले बैठा और गेंद सीधी विकटों में जा लगी।

इसी के साथ हेड की पारी 10 गेंदों में 5 रनों पर खत्म हो गई। वहीं सिराज एक बार फिर टीम को अच्छी शुरूआत दिलाने में सफल रहे। विकेट लेते ही सिराज ने जमकर जश्न मनाया तो वहीं हेड गेंद को पढ़ने में नाकाम होते हुए निराश होकर पवेलियन चलते दिखे। 

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (c), मारनस लाबुस्चगने, जोश इंगलिस (w), कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा

भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, इशान किशन (wk), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (C), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी