Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : अफगानिस्तान और भारत के बीच टी20 विश्व कप सुपर 8 का मैच बारबाडोस स्थित ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में रात 8 बजे से खेला जाएगा। भारत ने अपने ग्रुप चरण के सभी मैच जीते हैं जबकि एक बारिश की वजह से रद्द हो गया था। वहीं अफगानिस्तान को ग्रुप चरण में मात्र एक हार का सामना करना पड़ा है। भारत की तरफ से कुलदीप यादव की वापसी हो सकती है जिसे लेकर मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने भी इशारा दिया था। आइए मैच से पहले कुछ जरूरी बातों पर नजर डाल लेते हैं- 

हेड टू हेड 

कुल मैच - 8
भारत - 7 जीत
अफगानिस्तान - 0 
नोरिजल्ट - एक

पिच रिपोर्ट 

इस मैदान पर 29 मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 161 है। इस साल भी चार पूर्ण मैचों में औसत स्कोर 157 से थोड़ा ज़्यादा है। स्कॉटलैंड और इंग्लैंड के बीच बारिश के कारण मैच रद्द होने के बाद स्कॉटलैंड 10 ओवर में 90 रन ही बना पाया था। गेंदबाजों की बात करें तो तेज गेंदबाजों ने ज़्यादा बढ़िया प्रदर्शन किया है उन्होंने स्पिनरों के 120 के मुकाबले 225 विकेट चटकाए हैं। लेकिन धीमी गति के गेंदबाजों ने स्कोरिंग दर को नियंत्रित करने में प्रभावी भूमिका निभाई है उन्होंने तेज गेंदबाजों के 8.13 के मुकाबले 6.90 की इकॉनमी से रन बनाए हैं। इस विश्व कप में भी यही ट्रेंड देखने को मिला है जिसमें तेज गेंदबाजों ने 7.54 की इकॉनमी से 37 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं तेज गेंदबाजों ने 7.27 की इकॉनमी से 17 विकेट चटकाए हैं। 

मौसम 

सुबह 9 बजे (स्थानीय समयनुसार) के आसपास हल्की बारिश होगी जो मैच शुरू होने से 1.5 घंटे होगी। वर्षा की संभावना लगभग 51 प्रतिशत है जिसका अर्थ है कि कुछ मिनटों या उससे भी अधिक समय तक लगातार बारिश हो सकती है। हालांकि टॉस के समय (स्थानीय समय सुबह 10 बजे) एक घंटे बाद वर्षा की संभावना घटकर 15 प्रतिशत रह जाती है।दोपहर 1 बजे तक मौसम बादल छाए रहेंगे, हालांकि बारिश की संभावना 10-20 प्रतिशत के बीच है।

ये भी जानें 

कोहली टी20आई में दो बार गोल्डन डक पर आउट हुए हैं और दोनों ही मामले इसी साल हुए हैं, उनमें से एक संयोग से, जनवरी में बेंगलुरु में अफगानिस्तान के खिलाफ था। दूसरा गोल्डन डक हाल ही में यूएसए के खिलाफ हुआ था।
अर्शदीप और फारूकी 2022 की शुरुआत से टी20आई में पावरप्ले में बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों में दो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। टी20 विश्व कप 2024 में फारूकी ने इस चरण में सात और अर्शदीप ने चार विकेट लिए हैं।

संभावित प्लेइंग 11 

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह 

अफगानिस्तान : रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जद्रन, गुलबदीन नैब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जद्रन, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी