Sports

खेल डैस्क : इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का 2025 संस्करण नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में इंडिया मास्टर्स और श्रीलंका मास्टर्स के बीच मैच से शुरू हो गया है। टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, कुमार संगकारा, सुरेश रैना और यूसुफ पठान जैसे खिलाड़ी एक्शन में हैं। मैच के शुरूआत में ही दर्शकों को मास्टर ब्लास्टर के 2 खास शॉट देखने को मिल गए। सचिन ने पहले ही ओवर में श्रीलंका के तेज गेंदबाज इसरु उडाना को कवर ड्राइव मारा जिससे दर्शक उत्साहित हो गए। सचिन मैच में इंडिया मास्टर्स की कप्तान कर रहे हैं। वह श्रीलंका के खिलाफ अंबाति रायुडू के साथ ओपनिंग के लिए उतरे थे। हालांकि वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उन्हें 10 रन के स्कोर पर लकमल ने अपना शिकार बनाया। 

 

 

मैच की बात करें तो इंडिया की शुरूआत खराब ही रही। चौथे ओवर तक अंबाति रायुडू 5 तो सचिन तेंदुलकर 10 रन बनाकर आऊट हो गए। गुरकीरत मान और स्टुअर्ट बिन्नी ने एक छोर संभाला और श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। गुरकीरत ने 32 गेंदों पर 44 रन बनाए। वहीं, स्टुअर्ट बिन्नी जिन्होंने 22 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था, ने 3 चौके और 7 छक्कों की मदद से 68 रन जोड़े। इसके बाद विंटेज युवराज सिंह और युसूफ पठान ने कमान संभाल ली। दोनों के विकेट के चारों ओर शॉट लगाकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। युवराज ने जहां 22 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 31 रन बनाए तो वहीं, युसूफ ने 22 गेंदों पर 3 चौके और 6 छक्कों की मदद से 56 रन बनाए और स्कोर 222 तक पहुंचा दिया। 

 

ऐसी हैं दोनों टीमें
इंडिया मास्टर्स :
अंबाती रायडू, गुरकीरत सिंह मान, सचिन तेंदुलकर (कप्तान), सुरेश रैना, युवराज सिंह, इरफान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, यूसुफ पठान, नमन ओझा (विकेटकीपर), अभिमन्यु मिथुन, धवल कुलकर्णी, पवन नेगी, राहुल शर्मा, शाहबाज नदीम, विनय कुमार
श्रीलंका मास्टर्स : असेला गुणरत्ने, लाहिरु थिरिमाने, उपुल थरंगा, अशान प्रियंजन, चतुरंगा डी सिल्वा, चिंताका जयसिंघे, दिलरुवान परेरा, इसुरु उदाना, जीवन मेंडिस, सीकुगे प्रसन्ना, कुमार संगकारा (कप्तान और विकेटकीपर), रोमेश कालूविथराना (विकेटकीपर), धम्मिका प्रसाद, नुवान प्रदीप, सुरंगा लकमल