Sports

खेल डैस्क : इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 में इंडिया मास्टर्स ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी है। मंगलवार को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेले गए मुकाबले में इंडिया मास्टर्स ने सचिन तेंदुलकर और गुरकीरत सिंह मान की उम्दा पारियों की बदौलत इंग्लैंड मास्टर्स को 9 विकेट से हरा दिया। इस दौरान दर्शकों को युवराज सिंह के भी कुछ आतिशी शॉट देखने को मिले। इंग्लैंड की टीम पहले खेलते हुए एब्रोस के 23, मेड्डी के 25 रनों की बदौलत 132 रन ही बना पाई थी। जवाब में भारत की ओर से सचिन, गुरकीरत और युवराज ने 11.4 ओवर में अपनी टीम को जीत दिला दी। यह लीग में इंडिया मास्टर्स की लगातार दूसरी जीत है। 

 

 

इंग्लैंड मास्टर्स : 132/8 (20 ओवर)
कप्तान इयोन मोर्गन (14) और फिल मस्टर्ड (8) ओपनिंग के लिए आए लेकिन बड़ा स्कोर नहीं बना पाए।  इसके बाद आए एंब्रेस 22 गेंदों पर 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मेडी ने 24 गेंदों पर 25 रनों का योगदान दिया। ब्रेसनेन ने 19 गेंदों पर 2 चौकोंकी मदद से 16 रन बनाए। स्कोफील्ड ने 8 गेंदों पर 18 तो क्रिस ट्रेमलेट ने 8 गेंदों पर 16 रन बनाकर टीम का स्कोर 132 तक पहुंचाया। भारत की ओर से धवल कुलकर्णी ने 21 रन देकर 3, मिथुन ने 27 रन देकर दो तो नेगी ने 16 रन देकर 2 विकेट लिए।

 


यह भी पढ़ें:-  सुरक्षा में बड़ी चूक ! क्रिकेट प्रशंसक ने पकड़ा रचिन रविंद्र का गला, PCB ने की कार्रवाई

 


यह भी पढ़ें:-  हाशिम अमला के 3 फेवरेट क्रिकेटर जो भविष्य में मचाने जा रहे हैं धमाल

 


यह भी पढ़ें:-  चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में लग चुके हैं अब तक 9 शतक, इस मैदान पर सबसे ज्यादा

 


इंडिया मास्टर्स : 133/1 (11.4 ओवर) 
133 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया मास्टर्स को ओपनर गुरकीरत सिंह मान और सचिन तेंदुलकर ने तेजतर्रार शुरूआत दी। गुरकीरत ने जब पहले ही ओवर में साइडबॉथम को लपेटा तो सचिन ने अगले ओवर में टिम ब्रेसनेन पर बड़े शॉट लगाए। सचिन अलग ही लय में नजर आ रहे थे। उन्होंने जमकर पल और सुपला शॉट लगाए। वह 8वें ओवर में 21 गेंदों पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 34 रन बनाकर आऊट हुए। इसके बाद क्रीज पर आए युवराज सिंह ने 14 गेंदों पर 27 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। गुरकीरत इस दौरान 34 गेंदों पर 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 62 रन बनाने में सफल रहे।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
इंडिया मास्टर्स :
अंबाती रायडू (विकेटकीपर), सचिन तेंदुलकर (कप्तान), गुरकीरत सिंह मान, स्टुअर्ट बिन्नी, युवराज सिंह, यूसुफ पठान, इरफान पठान, पवन नेगी, विनय कुमार, धवल कुलकर्णी, अभिमन्यु मिथुन
इंग्लैंड मास्टर्स : फिल मस्टर्ड (विकेटकीपर), टिम एम्ब्रोज़, इयोन मोर्गन (कप्तान), टिम ब्रेसनन, डैरेन मैडी, दिमित्री मैस्करेनहास, मोंटी पनेसर, क्रिस ट्रेमलेट, स्टीवन फिन, क्रिस स्कोफील्ड, रयान जे साइडबॉटम