Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर को एक मैच के लिए निलंबित कर दिया है। होल्डर को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच धीमी ओवर गति का दोषी पाया जाने के बाद आईसीसी ने यह फैसला सुनाया। एक मैच का प्रतिबंध लगने के बाद अब होल्डर इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच सेंट लुसिया में 9 फरवरी से खेला जाएगा।

PunjabKesari

गौर हो कि शनिवार को एंटीगा में खेले गए दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। वेस्टइंडीज की 2008/09 के बाद से इंग्लैंड के खिलाफ पहली सीरीज जीत है।

PunjabKesari

यह खिलाड़ी लेगा होल्डर की जगह

होल्डर के तीसरे टेस्ट मैच में प्रतिबंध लगने के बाद अब उनकी जगह क्रेग ब्रेथवेट टीम की कमान संभालते दिखेंगे। इससे पहले पिछले साल बांग्लादेश दौरे के दौरान भी ब्रेथवेट ने 2 मैचों के लिए वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी की थी।