हांगकांग : हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की शुरूआत बेहद खराब रही है। पाकिस्तान से पहला मुकाबला गंवाने के बाद रॉबिन उथप्पा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और इंग्लैंड से भी क्रमश: 1 रन और 15 रन से मुकाबले गंवा दिए। टूर्नामेंट लंबे अर्से बाद हुआ था। उम्मीद थी कि टीम इंडिया इसमें अच्छा प्रदर्शन कर पाएगी लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। भारत ने टूर्नामेंट में पहले तीन मुकाबले गंवा दिए। देखें डिटेल-
यूएई 2 रन से जीता
यूएई ने 6 ओवर में 5 विकेट पर 130 रन का स्कोर खड़ा किया था जिसमें खालिद शाह ने 10 गेंद में 42 और जहूर खान ने 11 गेंद में नाबाद 37 रन बनाए। भारत को 131 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अंतिम ओवर में 32 रन चाहिए थे। आल राउंडर स्टुअर्ट बिन्नी (11 गेंद में 44 रन) ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने का सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया लेकिन वह दूसरा रन लेने की कोशिश में अंतिम गेंद पर रन आउट हो गए। बिन्नी ने ओवर की पहली गेंद को चौके के लिए भेजा। दूसरी गेंद वाइड थी और फिर उन्होंने लगातार चार छक्के जड़ दिये। इससे एक गेंद में 3 रन चाहिए थे लेकिन वह आखिरी गेंद पर रन आउट हो गए। इससे पहले रोबिन उथप्पा ने 10 गेंद में 43 रन बनाए।
इंग्लैंड से 15 रन से हारा
इंग्लैंड के खिलाफ भारत 121 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन विकेट पर 105 रन ही बना सका और 15 रन से हार गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रवि बोपारा और समित पटेल ने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ तेजी से रन जोड़े। बोपारा ने उथप्पा के ओवर में 6 छक्के जड़े जिससे इस ओवर में 37 रन बने। दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक पूरे किए जिससे इंग्लैंड ने 6 ओवर में एक विकेट पर 120 रन बनाए। बोपारा ने फिर गेंदबाजी में भी कमाल किया और एक ओवर में 2 विकेट झटक लिए जिसमें उन्होंने उथप्पा को शून्य पर आउट किया। भारतीय टीम 6 ओवर में 3 विकेट पर 105 रन ही बना सकी।
पाकिस्तान से 6 विकेट से हारे
हांगकांग इंटरनैशनल सिक्स टूर्नामैंट का शुरूआती मुकाबल भारत और पाकिस्तान में हुआ। मोंग कोक में हुए मुकाबले के दौरान भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए मात्र 6 ओवरों में ही 119 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए थे। भारत के लिए रॉबिन उथप्पा ने 8 गेंद पर 31 तो भरत ने 16 गेंदों पर 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 53 रन बनाए और स्कोर 119 तक पहुंचा दिया। जवाब में पाकिस्तान के मोहम्मद अख्लाक ने 40, आसिफ अली ने 14 गेंदों पर 7 छक्कों की मदद से 55 रन तो फहीम अशरफ ने 5 गेंदों पर 22 रन बनाकर अपनी टीम को 5 ओवर में जीत दिल दी।