खेल डैस्क : कटक के बाराबती स्टेडियम में हॉकी विश्व कप 2023 की ओपनिंग सैरेमनी में बॉलीवुड सितारों ने जलवा बिखेरा। भारत लगातार दूसरी बार हॉकी विश्व कप की मेजबानी कर रहा है। ऐसे में ओपनिंग समारोह भव्य बनाने के लिए ओढि़सा सरकार ने पूरा जोर लगा दिया। स्टेडियम में स्थानीय कलाकारों ने प्रस्तुतियां तो दी ही साथ ही साथ इंटरनैशनल बैंड ब्लैक स्वान ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।



ओपनिंग सैरेमनी में बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने चार चांद लगा दिए। तिरंगा लेकर पूरे मैदान पर च्क्कर लगाते हुए रणवीर ने सभी फैंस में हॉकी के प्रति जोश भर दिया।



बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी ने हुस्न के जलवे भी बिखेरे।


इंटरनैशनल बैंड ब्लैक स्वान की प्रस्तुति देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक स्टेडियम में पहुंचे थे।


संगीतकार प्रीतम ने 11 सिंगर्स के साथ शानदार प्रस्तुतियां दीं। महिला गायिका नीति मोहन आकर्षण का केंद्र रहीं। बैनी दायल ने भी सबका ध्यान खींचा।