Sports

बेंगलुरू : हॉकी इंडिया ने भारतीय खेल प्राधिकरण के केंद्र पर 14 से 25 फरवरी तक चलने वाले आगामी जूनियर पुरूष राष्ट्रीय शिविर के लिए 65 खिलाडिय़ों के नाम की घोषणा कर दी। खिलाडिय़ों का चयन भुवनेश्वर में हुए पिछले जूनियर विश्व कप और हॉकी इंडिया के अन्य घरेलू टूर्नामेंटों में प्रदर्शन के आधार पर किया गया।

शिविर से 33 खिलाडिय़ों के कोर समूह का चयन किया जाएगा जो 2022 में विभिन्न टूर्नामेंटों में भारतीय जूनियर टीम के लिए खेलेंगे। भारत के मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा कि यह शिविर प्रतिभाओं को तलाशने के लिए काफी अहम होगा। हम आगामी प्रतियोगिताओं के लिये तैयार होना चाहते हैं।