Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यहां तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच विशाखापत्तनम के मैदान पर खेला जा रहा है। जहां भारत ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। समाचार लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 91 रन बना लिए है, और क्रीज पर रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल टिके हुए हैं। ऐसे में इन दोनों की जोड़ी ने  47 साल के बाद पहली ऐसी ओपनिंग जोड़ी बनी, जिसने भारतीय जमीन पर पहली बार टेस्ट में पारी ओपन की कमान संभाली है।

PunjabKesari
दरअसल, रोहित ने इस पहली पारी में अपने बल्ले का कमाल दिखाते हुए मैच में अर्धशतक ठोक दिया है। वही ऐसे में रोहित-मयंक की जोड़ी 47 साल के बाद पहली ऐसी ओपनिंग जोड़ी बनी, जिसने भारतीय जमीन पर पहली बार टेस्ट में पारी ओपन की कमान संभाली है। रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल पहली बार एक साथ बतौर ओपनर खेल रहे हैं। मयंक अग्रवाल ने अपना टेस्ट डेब्यू ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर किया था। जबकी केएल राहुल के बाहर होने की वजह से रोहित को नई लाल गेंद के खिलाफ पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी मिली है। रोहित ने अब तक खेले 27 टेस्ट में 1585 रन बनाए हैं। 

both openers never previously opened in a home Test for India......
Wazir Ali - J Navale v Eng Mumbai Gym 1933/34
N Jaoomal - D Hussain v Eng Kolkata 1933/34
V Mankad - KC Ibrahim v WI Delhi 1948/49
Abid Ali - C Chauhan v NZ Mumbai BS 1969/70
S Gavaskar - R Parkar v Eng Delhi 1972/73
R Sharma - M Agarwal v SA Vizag 2019/20