Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में हिंदू महासभा ने अगले महीने ग्वालियर में होने वाले भारत-बांग्लादेश क्रिकेट मैच का विरोध करने के लिए 6 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बंद का आह्वान किया है। 6 अक्टूबर को ग्वालियर में भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 मैच होना है। 

ग्वालियर में पत्रकारों से बात करते हुए हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयवीर भारद्वाज ने कहा कि हिंदू महासभा 6 अक्टूबर को ग्वालियर में होने वाले भारत-बांग्लादेश मैच का विरोध कर रही है। उन्होंने दावा किया कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर 'अत्याचार' अभी भी जारी है और बांग्लादेश के साथ क्रिकेट खेलना सही नहीं है। उन्होंने कहा, 'हिंदू महासभा ने मैच के दिन 'ग्वालियर बंद' का आह्वान किया है और आवश्यक वस्तुओं पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा।' 

भारद्वाज ने यह भी मांग की कि तिरुपति बालाजी मंदिर में लड्डुओं में 'मिलावट' करने वालों को मृत्युदंड दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, 'अयोध्या में राम मंदिर के अभिषेक समारोह के दौरान भी ये लड्डू बांटे गए थे। इस घटना (लड्डू विवाद) ने हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।' 

गौर हो कि भारतीय टीम इस समय दो मैचों की टेस्ट सीरीज में पहला मैच जीतकर 1-0 से आगे है। दूसरा टेस्ट 27 अक्तूबर से कानपुर में खेला जाएगा। इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज 6, 9 और 12 अक्तूबर को होगी जिसके मैच क्रमशः ग्वालियर, दिल्ली और हैदराबाद में खेले जाएंगे।