खेल डैस्क : पोचेफस्ट्रूम के मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे में हेनरिक क्लासेन ने महज 54 गेंदों पर शतक लगाकर अपनी टीम को 4 विकेट से जीत दिला दी। विंडीज ने पहले खेलते हुए ब्रैंडन किंग के 72 रनों की बदौलत 260 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए क्लासेन जब मैदान पर आए थे तब द. अफ्रीका का स्कोर 77 रन पर 4 विकेट था। क्लासेन ने आते ही बड़ी हिट लगानी शुरू कर दी। उन्होंने 61 गेंदों में 15 चौके और 5 छक्कों की मदद से 119 रन बनाए और अपनी टीम को 29.3 ओवर में ही 264 के लक्ष्य तक पहुंचा दिया। क्लासेन ने इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका की ओर से चौथा सबसे तेज शतक भी बनाया।
दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे तेज वनडे शतक
30 गेंदें : एबी डीविलियर्स बनाम विंडीज, 2015
41 गेंदें : मार्क बाऊचर बनाम जिमबाब्वे, 2006
52 गेंदें : एबी डीविलियर्स बनाम विंडीज, 2015
54 गेंदें : हेनरिक क्लासेन बनाम विंडीज, 2023
57 गेंदें : एबी डीविलियर्स बनाम भारत, 2015
विंडीज टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी। ब्रैंडन किंग के साथ काइल मायर्स ओपनिंग पर आए थे। मायर्स 14 तो शमरह ब्रूक्स 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कप्तान शे होप ने 27 गेंदों में 16 तो निकोल्स पूरण ने 41 गेंदों में एक चौके और 3 छक्कों की मदद से 39 रन बनाए। रोवमैन ने एक छोर पर खड़े होकर 72 गेंदों पर 11 चौके और एक छक्के की मदद से 72 रन बनाए। जेनसन होल्डर ने 43 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 36 तो अकिल हुसैन ने 14, स्मिथ ने 17 रन बनाकर स्कोर 260 रन ला खड़ा किया।
द. अफ्रीका की ओर से मार्को जेन्सन, फॉच्र्यून और गेराल्ड कोएट्जी ने 2-2 विकेट लीं। लुंगी नगिड़ी ने 45 रन देकर एक तो पर्नेल ने 30 रन देकर एक विकेट लिया। जवाब में खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरूआत खराब रही थी। रियान 3 तो टोनी 21 रन बनाकर आऊट हो गए। वेन दर दूसें ने 14 तो कप्तान ऐडन माक्ररम ने 26 गेंदों में 25 रन बनाए। स्कोर जब 87 रन पर चार विकेट था तो क्लासेन ने अकेले ही मोर्चा संभाला और तेजतर्रार शतक जड़ दिया। मार्को जेन्सन ने भी 33 गेंदों में 43 रनों का योगदान दिया। पर्नेल ने 4 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका को 29.3 ओवर में ही जीत दिला दी।