Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2020 में प्रतिदिन कुछ ना कुछ नया देखने को मिल रहा है। लाहौर कलंदर्स और पेशावर ज़ालमी के बीच कल खेले गए एक मैच की वीडियो वायरल हो रही जिसमें क्रिस लिन के सिर से हीट निकलती हुई देखी गई। 

इस वीडियो को एक पाकिस्तानी फैन ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उक्त यूजर ने लिखा, ऐसा कुछ पहले कभी नहीं देखा। सीरियस हीट। इस वीडियो में साफ तौर पर लाहौर कलंदर्स के खिलाड़ी लिन के सिर से हीट निकलती हुई देखी जा सकती है। इस वीडियो को 51 हजार से ज्यादा लोगों ने देखना हैं। 

बारिश से प्रभावित लाहौर कलंदर्स और पेशावर जालमी में खेला गया मैच 12 ओवर का हुआ। मैच में पेशावर ज़ालमी ने टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए। पेशावर की तरफ से सबसे ज्यादा रन टॉम बैंटन (34) और हैदर अली (34) ने बनाए। वहीं लक्ष्य प्राप्ति के लिए उतरी लाहौर टीम ये लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई और 12 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 116 रन ही बना पाई। 

NO Such Result Found