Sports

लखनऊ : सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में सोमवार को एकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एकमात्र विकेट लेकर 150 आईपीएल विकेट पूरे किए। हैदराबाद के ज्यादातर गेंदबाजों की तरह हर्षल भी महंगे साबित हुए। फिर भी वह कैश-रिच लीग के इतिहास में सबसे कम गेंदों में यह उपलब्धि हासिल करने में सफल रहे। 

हर्षल को खेल का अपना एकमात्र विकेट लेने के लिए 16वें ओवर तक इंतजार करना पड़ा। चौथी गेंद पर उन्होंने गति से रहित एक निर्दोष यॉर्कर को अंजाम देकर एडेन मार्करम को बोल्ड किया और 61 (38) के स्कोर पर क्रीज पर उनकी शानदार बल्लेबाजी का अंत किया। हर्षल ने चार ओवरों का पूरा कोटा फेंकने के बाद 1/49 के आंकड़े के साथ लौटे। हर्षल ने अपना 150वां आईपीएल विकेट मनाया और 2381 गेंदों में उपलब्धि हासिल की, जो टूर्नामेंट के इतिहास में किसी खिलाड़ी द्वारा सबसे तेज है। 

चालाक तेज गेंदबाज ने लसिथ मलिंगा के 2444 के टैली को बेहतर रिकॉर्ड बनाया। इसी के साथ ही उन्होंने युजवेंद्र चहल (2543), ड्वेन ब्रावो (2656) और जसप्रीत बुमराह (2832) को पीछे छोड़ते हुए रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवाया। हालांकि, 2021 और 2024 के पर्पल कैप विजेता के ऐतिहासिक क्षण को मिशेल मार्श और एडेन मार्करम ने फीका कर दिया जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से LSG को हराकर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर कर दिया। 

सबसे तेज 150 आईपीएल विकेट (गेंदों के हिसाब से) 

हर्षल पटेल - 2381 गेंदों
लसिथ मलिंगा - 2444 गेंदें
युजवेंद्र चहल - 2543 गेंदें
ड्वेन ब्रावो - 2656 गेंदें
जसप्रीत बुमराह - 2832 गेंदें 

सबसे तेज 150 आईपीएल विकेट (इनिंग्स के हिसाब से)

105 इनिंग्स - लसिथ मलिंगा
114 इनिंग्स - हर्षल पटेल
117 इनिंग्स - युजवेंद्र चहल
122 इनिंग्स - राशिद खान
124 इनिंग्स -जसप्रीत बुमराह 

तेज गेंदबाजों द्वारा सर्वाधिक आईपीएल विकेट

193 - भुवनेश्वर (186 इनिंग्स) 
183 - ड्वेन ब्रावो (158 इनिंग्स) 
178 - जसप्रीत बुमराह (141 इनिंग्स) 
170 - लसिथ मलिंगा (122 इनिंग्स) 
150* - हर्षल पटेल (114 इनिंग्स)