Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने राजस्थान के खिलाफ कप्तानी पारी खेलते हुए टीम के स्कोर 192 रन तक ले गए। राजस्थान खिलाफ पांड्या ने अपने आईपीएल करियर की दूसरी सबसे बड़ी पारी खेल दी। हार्दिक ने राजस्थान खिलाफ 52 गेंदों पर 8 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 87 रन की पारी खेली और अपने नाम औरेंज कैप भी हासिल कर ली। इस पारी के दौरान हार्दिक पांड्या ने अपने नाम कई रिकॉर्ड भी कर लिए हैं।

राजस्थान खिलाफ हार्दिक पांड्या चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए। बतौर कप्तान इस जगह पर उन्होंने आईपीएल में तीसरी सबसे बड़ी पारी खेल दी है। पहले स्थान पर दिनेश कार्तिक का नाम आता है। उन्होंने चौथे स्थान पर केकेआर के लिए नाबाद 97 रन बनाए थे। वहीं मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने चौथे नंबर पर आकर 94 रन की पारी खेली थी। तो वहीं आज पांड्या ने इस नंबर पर 87 रन की कप्तानी पारी खेल दी।

इतना ही नहीं यह हार्दिक पांड्या के आईपीएल की दूसरी सबसे बड़ी पारी है। हार्दिक ने इससे पहले 2019 में कोलकाता के खिलाफ 34 गेंदों पर 91 रन की पारी खेली थी। उसके बाद आज की पारी में हार्दिक ने 161 से ज्यादा की स्ट्राईक रेट से राजस्थान के खिलाफ 87 रन बना दिए।   

आईपीएल में नंबर 4 पर कप्तानों के लिए सर्वोच्च स्कोर

97* : दिनेश कार्तिक बनाम आरआर, कोलकाता, 2019
94  : रोहित शर्मा बनाम आरसीबी, वानखेड़े, 2018
87* : हार्दिक पांड्या बनाम आरआर, डीवाई पाटिल, 2022*

आईपीएल में हार्दिक पांड्या का सर्वोच्च स्कोर

91(34) बनाम केकेआर, 2019
87*(52) बनाम आरआर, 2022*
61*(31) बनाम केकेआर, 2015