Sports

अहमदाबाद : गुजरात टाइटंस के ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स ग्रोइन की चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के शेष मैचों से बाहर हो गए हैं। फ्रेंचाइजी ने शनिवार को यह घोषणा की। 

गुजरात टाइटंस ने यहां जारी बयान में कहा, ‘फिलिप्स सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ छह अप्रैल को खेले गए मैच के दौरान फील्डिंग करते समय चोटिल हो गए थे।' न्यूजीलैंड का यह ऑलराउंडर स्वदेश लौट गया है। वह आईपीएल के वर्तमान सत्र में गुजरात टाइटंस के किसी भी मैच में अंतिम एकादश में शामिल नहीं थे। 

सनराइजर्स के खिलाफ मैच में वह स्थानापन्न क्षेत्ररक्षक रूप में फील्डिंग कर रहे थे। फिलिप्स गुजरात टाइटंस के स्वदेश लौटने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा निजी कारणों से टीम छोड़कर स्वदेश लौट गए थे।  

गौर हो कि गुजरात ने इस आईपीएल सीजन में शानदार शुरुआत की है। साई सुदर्शन, कप्तान शुभमन गिल और जोस बटलर की मौजूदगी वाले उनके शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए टीम को 5 में से चार मैच जीताए हैं और टीम 8 अंक के साथ पहले स्थान पर है। 

NO Such Result Found