Sports

कार्लसुहे , जर्मनी ( निकलेश जैन ) में इस समय एक साथ दो बड़े टूर्नामेंट खेले जा रहे है , एक और जहां 6 खिलाड़ियों के बीच राउंड रॉबिन आधार पर ग्रेनके क्लासिक शतरंज आयोजित हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर ग्रेनके ओपन इंटरनेशनल शतरंज में 54 देशो के रिकॉर्ड 935 खिलाड़ी भाग ले रहे है । भारत के ग्रांड मास्टर और दुनिया के दसवें नंबर के खिलाड़ी अर्जुन एरिगासी इस टूर्नामेंट में शीर्ष वरीय खिलाड़ी है । फिलहाल 4 राउंड के बाद अर्जुन 3.5 अंक बनाकर सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रहे है , दरअसल अर्जुन नें फ्रांस के हेल पास्कल को मात देते हुए अपने अभियान की शुरुआत की थी पर उसके बाद उन्हे दूसरे राउंड में रोमानिया के हेनरी एडवर्ड नें ड्रॉ पर रोकते हुए सभी को चौंका दिया था हालांकि उसके बाद अर्जुन नें लगातार दो मुकाबलों में पहले इटली के मार्को गाजना और फिर मेजबान जर्मनी के निको स्टेलमसजक को पराजित करते हुए वापसी की है अब पांचवें राउंड में अर्जुन का मुक़ाबला जर्मनी के और माइकल फेडोरोव्स्की से होगा । अन्य भारतीय खिलाड़ियों में दिव्या देशमुख, मनीष अंटो , ईशा शर्मा और सेंथिल मारन 3 अंक बनाकर खेल रहे है ।