Sports

कार्लजुए , जर्मनी ( निकलेश जैन ) में  ग्रेंके मास्टर्स शतरंज चैंपियनशिप 2019 का खिताब जबरजस्त लय में चल रहे मौजूदा विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें एक नया इतिहास बनाते हुए अपने नाम कर लिया । उन्होने प्रतियोगिता में अविजित रहते हुए रिकॉर्ड 2984 रेटिंग स्तर का प्रदर्शन करते हुए अपनी रेटिंग 2875 अंको पर पहुंचा दी है जो अपने आप में एक नया रिकार्ड है । अंतिम मुक़ाबले में उन्होने फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव को मात देते हुए 7.5 अंक बनाए और इस दौरान हुए 9 मुकाबलों में 6 जीत और 3 ड्रॉ खेले । कार्लसन की जीत कितनी बड़ी रही इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है की सुपर ग्रांडमास्टर टूर्नामेंट में जहां खिलाड़ियों के बीच आधा अंक का फासला भी बड़ा होता है यहाँ दूसरे स्थान पर आए अमेरिका के फबियानों करूआना कार्लसन से 1.5 अंक के फासले के साथ कुल  6 अंको के साथ दूसरे स्थान पर रहे  तीसरे स्थान पर फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव 5 अंको के साथ रहे । 

PunjabKesari

प्रतियोगिता के 5 राउंड तक 3.5 अंक बनाकर संयुक्त बढ़त पर चल रहे भारत के विश्वानाथन आनंद के लिए अंतिम चार राउंड के परिणाम सही नहीं रहे और अंतिम चार राउंड में वह केवल 1 अंक ही बना सके । इस दौरान उन्हे छठे और सातवे राउंड में क्रमशः अजरबैजान के आर्कादी नाइडिश और जर्मनी एक जॉर्ज मेरर से हार का सामना करना पड़ा हालांकि उसके बाद उन्होने अर्मेनिया के लेवान अरोनियन और रूस के पीटर स्वीडलर से आसान ड्रॉ खेलते हुए कुछ हद तक वापसी की और 4.5 अंक बनाकर 5 वे स्थान पर रहे । 

6th GRENKE Chess Classic 2019, Baden-Baden - Table

Rk.   Name Rtg. Nt. Pts. n

1

2

3

4

5

6

7

8

9

10

TB Perf.

1

GM

Carlsen,M

2845

7.5

9

 

½

1

½

½

1

1

1

1

1

4.00

2984

2

GM

Caruana,F

2819

6.0

9

½

 

½

1

½

½

½

½

1

1

2.00

2839

3

GM

Vachier-Lagrave,M

2773

5.0

9

0

½

 

½

½

½

½

½

1

1

1.00

2762

4

GM

Naiditsch,A

2695

5.0

9

½

0

½

 

1

0

½

½

1

1

0.00

2770

5

GM

Anand,V

2774

4.5

9

½

½

½

0

 

½

½

1

0

1

1.00

2719

6

GM

Svidler,P

2735

4.5

9

0

½

½

1

½

 

0

½

1

½

1.00

2723

7

GM

Aronian,L

2763

4.5

9

0

½

½

½

½

1

 

½

½

½

0.00

2720

8

GM

Vallejo Pons,F

2693

4.0

9

0

½

½

½

0

½

½

 

½

1

1.00

2685

9

GM

Meier,G

2628

2.0

9

0

0

0

0

1

0

½

½

 

0

1.00

2515

10

IM

Keymer,V

2516

2.0

9

0

0

0

0

0

½

½

0

1

 

0.00

2527

TBs: Wins with black, Games with black, Koya