Sports

जिब्राल्टर ( निकलेश जैन ) कोविड के दौर मे मुश्किल मे चल रही खेल की दुनिया अब भविष्य की ओर आशा से देख रही है और धीरे धीरे ऑन द बोर्ड शतरंज की वापसी होती नजर आ रही है । फीडे महिला विश्व शतरंज चैंपियन को चुनौती देने की प्रक्रिया मे महिला ग्रां प्री का अंतिम चरण पूरा नहीं हो पाया था और इससे सबसे ज्यादा नुकसान हुआ था भारत की कोनेरु हम्पी का पर अब हम्पी जनवरी 17 से 29 के दौरान इस ऑन द बोर्ड ग्रां प्री मे भाग लेकर फीडे कैंडीडेट मे अपनी जगह बेहद मजबूती से बना सकती है । कोनेरु फिलहाल 298 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है । उनके अलावा प्रतियोगिता मे जॉर्जिया की नाना दगनिडजे ,रूस की लागनों काटेरयना ,उक्रेन की अन्ना मुजयचुक ,चीन की जू वेंजून ,रूस की अलिना काशलीनस्क्या ,उक्रेन की मारिया मुजयचुक ,जर्मनी की एलीसाबेथ पेहट्ज़ ,रूस की गुनिना वालेंटीना ,बुल्गारिया की अंटोनेटा स्टेफ़्नोवा ,फ्रांस की मारी सेबग और चीन की ज़्हओ क्षुए खेलेगी । प्रतियोगिता मे राउंड रॉबिन आधार पर 12 राउंड खेले जाएँगे । यह अब तक की चौंथी और आखरी ग्रां प्री होगी और जीतने वाला खिलाड़ी सीधे फीडे कैंडीडेट मे जगह बना लेगा ।