Sports

नई दिल्ली : कविंदर सिंह बिष्ट की स्वर्ण पदक कामयाबी के साथ भारतीय मुक्केबाकाों ने फिनलैंड के हेलसिंकी में संपन्न हुई गीबी मुक्केबाजी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 पदक अपने नाम किए हैं। कविंदर के स्वर्ण के अलावा स्टार मुक्केबाका शिवा थापा और तीन अन्य भारतीयों ने रजत जीते जबकि तीन को कांस्य पदक मिले। भारत को चैंपियनशिप में कुल आठ पदक हासिल हुए हैं।

सेना के मुक्केबाज कविंदर को पुरूषों के 56 किग्रा भार वर्ग में हमवतन मोहम्मद हुसामुद्दीन के खिलाफ जीत के साथ स्वर्ण पदक मिला जबकि हुसामुद्दीन ने रजत जीता। कविंदर ने फाइनल में 5-0 से एकतरफा अंदाका में जीत अपने नाम की और 2018 राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य विजेता को पराजित किया। उत्तराखंड के मुक्केबाका का फाइनल में प्रदर्शन बेहद आक्रामक रहा और उन्हें सीधे आंख के ऊपर चोट भी लगी लेकिन हर बाधा को पार कर उन्होंने बैंटमवेट वर्ग में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय पदक सुनिश्चित किया।