Sports

नई दिल्ली: वैस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने भारत के साथ टी-20 के बाद होने वाले वनडे सीरीज के लिए क्रिस गेल को वैस्टइंडीज की टीम में शामिल कर लिया है। अकेले गेल ही नहीं बल्कि वैस्टइंडीज बोर्ड ने जॉन कैंपबेल, रोस्टन चेस, कीमो पॉल को भी वनडे टीम में जगह दी है। गेल के टीम में चुने जाने पर वैस्टइंडीज टीम के कोच फ्लायड रेफिर का कहना है कि गेल सबसे महत्वपूर्ण प्लेयर है। उनके पास काफी अनुभव है, काफी ज्ञान है। उनका होना ड्रैसिंग रूम पर असर डालता है। 

बड़ा रिकॉर्ड बनाएंगे क्रिस गेल
वनडे क्रिकेट में अभी क्रिस गेल के नाम 10,338 रन दर्ज हैं। अगर वह 11 रन और बना लेंगे तो वह वैस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा को पीछे छोड़ देंगे। लारा अभी तक वैस्टइंडीज के लिए वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वालों की लिस्ट में टॉप पर बने हुए थे। 

वनडे सीरीज के लिए वैस्टइंडीज की टीम 
जेसन होल्डर (कप्तान), जॉन कैंपबेल, एविन लुईस, शिमरोन हेटिमर, निकोलस पूरन, रोस्टन चेस, फैबियन एलन, कार्लोस ब्रैथवेट, केमो पॉल, क्रिस गेल, शेल्डन कॉर्टेल, ओसाने थॉमस, शाई होप, केमर रोच।