Sports

जालन्धर : पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इमरान खान बीते दिनों हुए आम चुनाव में गठजोड़ के साथ नई सरकार बनाने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में खबरें आई थी कि इमरान ने अपने शपथ ग्रहण समारोह में भारत के पूर्व क्रिकेटरों नवजोत सिद्धू, कपिल देव और सुनील गावस्कर को भी फोन कर बुलाया है। समारोह में जाने संबंधी अब गावस्कर का बड़ा बयान सामने आया है। गावस्कर ने दो टूक कहा कि वह ऑफिशियिल ड्यूटी के कारण व्यस्त हैं ऐसे में वह इमरान के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं जा पाएंगे।

सिद्धू बोले- वह इमरान के बुलावे पर जरूर जाएंगे

PunjabKesari

इमरान के बुलावे पर पंजाब के मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने बीते दिनों कहा था कि वह पाकिस्तान जरूर जाएंगे। सिद्धू ने कहा था कि इमरान के साथ उनकी 25 साल पुरानी दोस्ती है। इसलिए वह पूरी कोशिश करेंगे कि अगर कोई व्यवस्ता न आई तो वह इमरान के शपथ गृहण समारोह में जरूर जाएंगे।

कपिल देव ने कहा- सरकार मंजूरी देगी तो जाऊंगा

PunjabKesari

उधर, भारत के पूर्व महान ऑलराऊंडर कपिल देव ने कहा है कि वह इमरान खान के बुलावे पर पाकिस्तान तब ही जाएंगे जब भारत सरकार इसकी इजाजत देगी। कपिल का कहना था कि हमारा रिश्ता क्रिकेट की वजह से जुड़ा था। लेकिन अगर भारत सरकार हमें मंजूरी देगी तो ही वह पाकिस्तान जाएंगे।