Sports

जालन्धर : लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे गौतम गंभीर सामाजिक मुद्दों पर अभी भी सोशल साइट्स पर अपनी बेबाक बात रखने से पीछे नहीं हटते। कश्मीर में हिंसा हो या बॉर्डर पर तनातनी, गंभीर के ट्विट भारत वासियों का स्वाभिमान बनाए रखते हैं। इसी फेहरिस्त में अब गंभीर ने बहन-भाई के त्यौहार राखी पर ऐसी मिसाल पेश की है जिसे सुनकर हर कोई उन्हें सलाम करेगा। दरअसल गंभीर एक रेडियो द्वारा राखी पर करवाए गए एक प्रोग्राम में पहुंचे थे। वहां उन्होंने पहले से मौजूद ट्रांसजैंडर से न सिर्फ राखी बंधवाई बल्कि साथ ही लोगों को ट्रांसजैंडर की इज्जत करने की सलाह भी दी।

PunjabKesari

गंभीर ने अपने ट्विटर अकाऊंट पर डाली पोस्ट में चार फोटो शेयर करते हुए लिखा कि यह सिर्फ पुरुष और महिलाओं की बात नहीं है बल्कि यह बात है मनुष्य की। ट्रांसजैंडर अभिना अहीर और सिमरण शेख ने मेरे हाथ पर प्यार से राखी बांधी। मैंने इसी तहे दिल से स्वीकार किया। क्या आपने किया? रैस्पैक्ट ट्रांसजैंडर
देखें ट्विट-