Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: क्रिकेटर से सांसद बने गौतम गंभीर ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के ऊपर निशाना साधते हुए संयुक्त राष्ट्र महासभा में दिए लंबे भाषण को लेकर इमरान को आड़े हाथों लिया है। वही गंभीर ने उसकी तुलना भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण से की। क्रिकेटर से सांसद बने इमरान और पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए इमरान को पाकिस्तानी सेना की कठपुतली करार दिया है। 

PunjabKesari
दरअसल, इस पर गौतम गंभीर ने ट्वीट किया, 'हर देश को 15 मिनट का समय दिया गया था। इसमें कोई क्या करता है, यह उसका चरित्र और बौद्धिकता बताता है। नरेद्र मोदी ने जहां शांति और विकास की बात की वहीं पाकिस्तानी सेना की कठपुतली ने न्यूक्लियर वॉर की धमकी दी। यह वही शख्स है, जिसने कश्मीर में शांति को बढ़ावा देने की बात कही थी।'  

PunjabKesari
आपको बता दें कि मोदी ने यूएनजीसीए में कहा था कि भारत ने दुनिया को युद्ध नहीं बुद्ध दिया है, जबकि इमरान ने लड़ाई की बात को तरजीह दी। बेता दें कि इमरान ने यूएन में 50 मिनट का भाषण दिया, जबकि हर देश को 15 मिनट तक ही भाषण देने का वक्त मिला था।