Sports

स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): विश्व कप में भारत शनिवार को साउथैम्पटन में अपना पांचवां मुकाबला अफगानिस्तान से खेलेगा। टीम इंडिया की ये पूरी कोशिश होगी, वो इस मैच को जीतकर विश्व कप के अंतिम चार के लिए अपनी दावेदारी मजबूत करे। ऐसे में क्रिकेटर से राजनेता बने टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज व मौजूदा सांसद गौतम गंभीर ने धवन के विश्व कप से बाहर हो जाने के चलते सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट किया है।

गौतम गंभीर ने ट्विटर पर लिखा, 'यह जानकर निराशा हुई कि शिखर धवन अब वर्ल्ड कप में भाग नहीं ले पाएंगे। मेरी सहानुभूति तुम्हारे साथ है भाई, लेकिन चिंता मत करो, दुनिया यहीं खत्म नहीं हो जाती। ऋषभ पंत के लिए शुभकामनाएं। मेरा आग्रह है कि हम ऋषभ पर कोई अनुचित दबाव न डालें।' 

PunjabKesari

PunjabKesari