Sports

मियामी ,यूएसए ( निकलेश जैन ) एफ़टीएक्स क्रिप्टो कप शतरंज टूर्नामेंट के लगातार दिन भी भारत के युवा ग्रांड मास्टर आर प्रग्गानंधा का विजयरथ नहीं रुका और उन्होने इस बार विश्व नंबर 8 यूएसए के दिग्गज खिलाड़ी लेवोन अरोनियन को पराजित करते हुए लगातार चौंथी जीत के साथ कुल 12 अंको के साथ विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन के साथ सयुंक्त बढ़त कायम रखी है । प्रग्गानंधा नें अरोनियन से खेले गए चार मुकाबलों मे पहले दो मुक़ाबले ड्रॉ खेले पर उसके बाद तीसरे मुक़ाबले मे सफ़ेद मोहरो से तो चौंथे मुक़ाबले मे काले मोहरो से जीत दर्ज करते हुए 3-1 से राउंड अपने नाम कर लिया । प्रग्गानंधा की अरोनियन के ऊपर ये अब तक की सबसे बड़ी जीत है । सीधे जीत दर्ज करने के चलते प्रग्गानंधा को अब तक 30 हजार डॉलर का अतिरिक्त पूरुष्कार मिल चुका है ।

चौंथे राउंड मे विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन भी अपनी लगातार चौंथी जीत दर्ज करने मे सफल रहे ,उन्होने वियतनाम के ले कुयांग लिम को 3-1 से मात दी अन्य परिणामों मे नीदरलैंड के अनीश गिरि नें यूएसए के नीमन हंस को 2.5-1.5 से तो अलीरेजा फिरौजा नें पोलैंड के यान डूड़ा को 2.5-1.5 से पराजित किया ।

चार राउंड के बाद कार्लसन ,प्रग्गानंधा 12 अंक तो अलीरेजा 8 और अरोनियन 5 अंको पर खेल रहे है ।