Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज राशिद लतीफ ने क्रिकेट के नए नियमों लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। राशिद लतीफ ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि वह क्रिकेट में नो बॉल पर फ्री हिट से खुश नहीं है। यह नियम पूरी तरह से खेल को बल्लेबाजों के पक्ष में कर देता है। क्योंकि इसके बाद बल्लेबाज को आउट होने का डर नहीं रहता और वह जैसा चाहे वैसा शॉट मारता है। 

PunjabKesari

राशिद लतीफ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि नो बॉल पर फ्री हिट मिलना क्रिकेट का सबसे खराब नियम है। इससे कई टीमों पर प्रभाव पड़ा है। उन्होंने इसके साथ ही क्रिकेट चलाने वाली संस्था आईसीसी को टैग किया। उन्होंने दुनिया में खेली जाने वाली सभी बड़ी टी20 लीग्स को टैग भी किया। जिसमें आईपीएल, बीबीएल और पीएसएल का नाम शामिल है। 

राशिद लतीफ पहले भी क्रिकेट में बल्लेबाजों के बढ़ते दबाव को लेकर बयान दे चुके हैं। राशिद का मानना है कि क्रिकेट में जो नए नियम आ रहे हैं उससे गेंदबाजों का कद कम होता जा रहा है। इसलिए आईसीसी और दुनिया के बड़े क्रिकेट बोर्ड को इसके लिए कुछ सोचना चाहिए।