Sports

स्पोर्ट्स डैस्क : साल 2022 भारतीय क्रिकेट टीम में खास भी रहा तो कुछ माैकों पर निराशा भरा भी रहा। टीम ने विदेशी धरती पर कई मैच जीते, लेकिन जिस चीज की कमी रही वो है किसी आईसीसी ट्राॅफी का हाथ ना लगना। एशिया कप और टी20 विश्व कप ना जीतना टीम की इस साल बड़ी चूक रही। हालांकि, कई नए सितारे मैदान पर उतरते हुए दिखे तो वहीं कई दिग्गज ऐसे भी रहे जो इस साल भारतीय टीम के लिए वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाए जिसके लिए वह जाने जाते हैं। वहीं इनमें से एक ऐसा खिलाड़ी है जो जल्द शादी करने वाला भी है। तो आइए जानें उन 3 भारतीय क्रिकेटरों के बारे में जो इस साल फ्लाॅप साबित हुए-

PunjabKesari

रोहित शर्मा
इस साल रोहित शर्मा को तीनों फाॅर्मेट की कप्तानी हासिल करने का गाैरव हासिल हुआ। टी20 विश्व कप 2022 में उनकी कप्तानी में लंबे समय बाद ट्राॅफी हथियाने की पूरी उम्मीदें थीं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। रोहित के लिए यह साल वैसा नहीं गया जिसके लिए वह जाने जाते हैं। हालांकि, इस साल उन्होंने टेस्ट से दूरी बनाई, लेकिन खूब टी20आई मैच खेले, लेकिन शतक लगाने के माहिर रोहित इस बार खास नहीं कर सके। 

ऐसा रहा प्रदर्शन
टेस्ट - 2 टेस्ट, 90 रन, 46 सर्वश्रेष्ठ स्कोर
वनडे - 8 मैच, 249 रन, 3 अर्धशतक, 76 नाबाद सर्वश्रेष्ठ स्कोर
टी20 - 29 मैच, 656 रन, 3 अर्धशतक, 72 सर्वश्रेष्ठ स्कोर

PunjabKesari

केएल राहुल
नाम बड़ा, लेकिन इस साल बल्ले से दर्शन छोटे रहे। आईपीएल में रनों का अंबार लगाने वाले राहुल की जब अहम जरूरत रही तो उन्होंने निराश किया। यहां तक कि वह टेस्ट में जगह बरकरार रखने में भी असफल रहे। इसके अलावा वनडे फाॅर्मेट में उनसे बड़ी उम्मीद थी, लेकिन 16 मैच खेलने के बावजूद वह 27.89 की एवरेज से ही रन बना सके। राहुल इस फाॅर्मेट में बड़ा संघर्ष करते दिखे क्योंकि उनका स्ट्राइक रेट भी 80.19 रहा। राहुल इस साल भले आलोचकों का शिकार हुए, लेकिन अब नए साल में वह नई शुरूआत करना चाहेंगे। वहीं खबर है कि जनवरी महीने राहुल अथिया शेट्टी के साथ शादी करने भी जा रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने बीसीसीआई से छुट्टियां मांगी हैं।     

ऐसा रहा प्रदर्शन-
टेस्ट - 4 मैच, 137 रन, 1 अर्धशतक, 50 सर्वश्रेष्ठ स्कोर
वनडे - 10 मैच, 251 रन, 2 अर्धशतक, 73 सर्वश्रेष्ठ स्कोर
टी20 - 16 मैच, 424 रन, 6 अर्धशतक, 62 सर्वश्रेष्ठ स्कोर

PunjabKesari

विराट कोहली
टेस्ट में इस साल भी विराट कोहली के बल्ले से शतक नहीं निकल पाया है। कोहली के लिए यह साल खास नहीं गया। हालांकि, टी20 विश्व कप में उनके बल्ले से रन निकलते दिखे, लेकिन टेस्ट व वनडे में उन्होंने निराश किया। आलम यह रहा कि वनडे में उन्होंने इस साल अपने करियर के इतिहास में सबसे कम एवरेज के साथ रन बनाए। वनडे में उनकी 27.45 एवरेज रही तो टेस्ट में वह सिर्फ 1 ही अर्धशतक जमा सके, जो दर्शाता है किंग कोहली अभी भी संघर्ष कर रहे हैं।

ऐसा रहा प्रदर्शन-
टेस्ट - 6 मैच, 265 रन, 1 अर्धशतक, 79 सर्वश्रेष्ठ स्कोर
वनडे - 11 मैच, 302 रन, 1 शतक, 2 अर्धशतक, 113 सर्वश्रेष्ठ स्कोर
टी20 - 20 मैच, 781 रन, 1 शतक, 8 अर्धशतक, 122 नाबाद सर्वश्रेष्ठ स्कोर