खेल डैस्क : अल बेयट स्टेडियम में कतर के खिलाफ खेले गए पहले ही मुकाबले में इक्वाडोर का चौथे ही मिनट में किया गया गोल वीएआर के कारण रद्द कर दिया गया। हालांकि इस पर फैंस ने जमकर नाराजगी भी जाहिर की। उक्त गोल इक्वाडोर के फुटबॉल वालेंसिया ने किया था। कतर टीम ने गोल होने के बाद ही ऑफ साइड की अपील की थी जिसे वीएआर की टीम ने सही मानते हुए गोल रद्द कर दिया। वीएआर का फैसला सामने आते ही सोशल मीडिया पर खूब विरोध हुआ। देखें ट्विट्स
मैच देख रहे फैंस ने भी किया विरोध
यह था मामला

गोल इसलिए नहीं दिया गया क्योंकि इक्वाडोर के फुटबॉलर एनर वालेंसिया अंतिम डिफेंडर से थोड़ा पीछे था। नियमों के अनुसार, अगर गोलकीपर आगे बढ़ गया है, तो स्ट्राइकर को कम से कम दो आउटफील्ड खिलाडिय़ों के पीछे होना चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता तो इसे ऑफसाइड लाइन माना जाता है। वालेंसिया दूसरे-अंतिम डिफेंडर के आगे था इसलिए यह ऑफसाइड था।
वीएआर ग्राफिक्स हुए जारी

कंट्रोवर्सी बढऩे के कारण सबकी नजरें वीएआर रिपोर्ट पर टिक गई। आखिर वीएआर ने ग्राफिक्स जारी किए जिसमें इक्वाडोर के प्लेयर का एक पाव आगे था। इसी आधार पर वीएआर में यह फैसला लिया गया और इक्वाडोर का गोल रद्द हो गया।