Sports

सोच्ची , रूस ( निकलेश जैन ) 100 से ज्यादा देशो के 309 खिलाड़ी के बीच फीडे विश्व कप के मुक़ाबले पहले दौर में ही कई खिलाड़ियों की विदाई लेकर आए , हालांकि पहले दौर मे खेल रहे भारत सभी खिलाड़ी दूसरे दौर मे पहुँचने मे कामयाब रहे है । पहले दिन जीत दर्ज करने वाले शीर्ष भारतीय खिलाड़ी अधिबन भास्करन नें मालावी के चिपांगा चीलेस्तों को दूसरे दिन भी मात देते हुए 2-0 से , अरविंद चितांबरम नें फिलीपींस के कोनसीओ माइकल जूनियर को 2-0 , निहाल सरीन नें  युगांडा के आर्थर सेगवायनी को 1.5-0.5 से , प्रग्गानंधा ने फिलीपींस के बेरसमीना पाउलो को 1.5-0.5 से , पी इनियन नें स्विट्जरलैंड के बोगनार सेबस्टियन को 1.5-0.5 के अंतर से मात देते हुए दूसरे दौर मे जगह बना ली ।

प्रतियोगिता मे वाइल्ड कार्ड से प्रवेश करने वाले 15 वर्षीय डी गुकेश को लगातार दूसरे दिन पोलैंड के टेकलाफ़ पावेल से ड्रॉ स्वीकार करना पड़ा और अब उन्हे आगे बढ्ने के लिए टाईब्रेक के रैपिड , ब्लिट्ज़ मुक़ाबले खेलने पड़े । दो मैच के टाईब्रेक में गुकेश नें काले मोहरो से खेलते हुए बिशप पान ओपेनिंग में 47 चालों में बाजी जीतकर 1-0 जी बढ़त बनाई और फिर दूसरे मैच में सफ़ेद मोहरो से निमजों इंडियन ओपनिंग मे 36 चालों में बाजी ड्रॉ खेलकर 1.5-0.5 से टाईब्रेक जीत लिया और दूसरे दौर में जगह बनाने में सफल रहे ।

 महिला वर्ग मे पद्मिनी राऊत नें अजरबैजान की फटलिएवा उलविया को तो वैशाली नें कनाडा की झाऊ कियू को 2-0 पराजित कर दूसरे दौर में अपनी जगह तय की  ।

भारत के चार शीर्ष खिलाड़ी पेंटाला हरिकृष्णा , विदित गुजराती , हरिका द्रोणवल्ली और भक्ति कुलकर्णी को सीधे दूसरे दौर में प्रवेश दिया गया है ।