Sports

मॉस्को ,रूस ( निकलेश जैन ) अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ और ने जब से ऑनलाइन नेशन कप की घोषणा की है तभी से शतरंज प्रेमी यह जानना चाह रहे है की आखिर भारतीय टीम मे कौन कौन खिलाड़ी खेलेगा । तो आपको बता दे की इस पाने तरह की पहली ऑनलाइन प्रतियोगिता मे भारत की ओर से उसकी सबसे अनुभवी और मजबूत टीम उतरने जा रही है । पाँच बार के विश्व विजेता विश्वनाथन आनंद का नाम तो पहले ही सामने आ गया था आज बाकी के नामों से भी पर्दा उठ गया । आनंद के अलावा विदित गुजराती ,पेंटाला हरिकृष्णा और कोनेरु हम्पी को शामिल किया गया जबकि अतिरिक्त खिलाड़ी के तौर पर अधिबन भास्करन और हरिका द्रोणावल्ली को शामिल किया गया है । भारतीय टीम के सलाहकार के तौर पर पूर्व विश्व चैम्पियन रूस के ब्लादिमीर क्रामनिक भी टीम से जुड़े रहेंगे । 
भारत के अलावा तीन अन्य देश रूस ,चीन और अमेरिका की टीम को प्रतियोगिता के लिए चुना गया है । जबकि एक टीम सभी यूरोप के देशो का तो एक टीम रेस्ट ऑफ थे वर्ल्ड का प्रतिनिधित्व करेगी । 
यह एक टीम चैंपियनशिप होगी जो की 5 से 10 मई, 2020 के दौरान आयोजित की जाएगी ।