Sports


कांति मनसीस्क ,रूस ( निकलेश जैन ) में चल रहे फीडे विश्व कप शतरंज के सेमी फ़ाइनल में चीन के डिंग लीरेन ,अजरबैजान के तैमूर रद्ज्बोव , फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव और चीन के यू यांगी नें  सेमी फ़ाइनल में जगह बना ली है । डिंग लीरेन नें रूसी दिग्गज अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक को पराजित किया तो तैमूर नें अमेरिकन प्रतिभा जेफ्री क्षियांग को 1.5-0.5 से मात देते हुए अंतिम चार में अपना स्थान तय कर दिया ।मेक्सिम लाग्रेव नें पिछले बार के विजेता अर्मेनिया के लेवान अरोनियन को पराजित करते हुए अंतिम चार में स्थान बनाया । मेक्सिम लाग्रेव और लेवान के बीच पहले दो क्लासिकल मुक़ाबले ड्रॉ रहे थे और दोनों के बीच टाईब्रेक खेला गया जिसमें दो रैपिड मुक़ाबले खेले गए । दोनों खिलाड़ियों को इसमें 25 -25 मिनट दिये गए और हर चाल पर 10 सेकंड अतिरिक्त मिले । पहला रैपिड मुक़ाबला ड्रॉ रहा तो दूसरे रैपिड मुक़ाबले में सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए मेक्सिम नें दबाव बनाने की कोशिश की पर अनुभवी अरोनियन नें अपनी स्थिति मजबूत कर ली पर यही से खेल तब बदलना शुरू हुआ जब अरोनियन नें इस बढ़त को जीत में बदलने की कोशिश की और समय के दबाव में आकर गलतियाँ करते हुए 53 चालों में मैच हार गए और दो रैपिड में 1.5-0.5 से हारकर विश्व कप से बाहर हो गए । सेमी फ़ाइनल के चौंथे खिलाड़ी का निर्धारण रूस के निकिता वितुगोव और चीन के यू यांगी के बीच के मुक़ाबले से हुआ, दोनों के बीच मुक़ाबला विश्व कप के सबसे लंबे चले मुक़ाबले में से एक था । दोनों के बीच दो क्लासिकल ,दो रैपिड ,दो सेमी रैपिड और दो ब्लिट्ज़ के बाद भी स्कोर बराबरी में होने की वजह से अरमागोदेंन मुक़ाबले से परिणाम का निर्धारण किया गया जिसमें लगभग हारी बाजी जीतकर यू यांगी सेमी फ़ाइनल में पहुँच गए । 
अब सेमी फ़ाइनल में चीन के दोनों खिलाड़ी डींग लीरेंन और यू यांगी आमने सामने होंगे तो फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव और अजरबैजान के तिमूर रद्ज्बोव एक दूसरे का मुक़ाबला करते नजर आएंगे ।