Sports

एकतुरिनबुर्ग ,रूस ( निकलेश जैन )  फीडे कैंडीडेट शतरंज चैंपियनशिप के 11 वे राउंड मे सबसे आगे चल रहे रूस के इयान नेपोंनियची नें यूएस के फबियानों करूआना से ड्रॉ खेलते हुए 7 अंक बनाकर अपनी एकल बढ़त को बनाए रखा है पर नीदरलैंड के अनीश गिरि नें चीन के डिंग लीरेन को मात देते हुए 6.5 अंक बनाकर खुद को ख़िताबी दौड़ मे शामिल रखा है । अनीश गिरि नें सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए राय लोपेज एक्स्चेंज वेरिएशन मे अपने शानदार खेल से डिंग को मात्र 29 चालों मे हार स्वीकार करने को विवश कर दिया । इस परिणाम का असर यह हुआ है की डिंग अब जहां विश्व रैंकिंग मे तीसरे स्थान से सरक कर पांचवे स्थान पर पहुँच गए है जबकि रूस के इयान नेपोंनियची तीसरे तो अनीश चौंथे स्थान पर जा पहुंचे है ।  11 वे राउंड मे एक और परिणाम खास रहा जब रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचूक नें खिताब के एक और दावेदार फ्रांस के मकसीम लागरेव को झटका देते हुए जीत दर्ज की । ग्रीसचुक नें सफ़ेद मोहोरो से खेलते हुए क्लोस सिसिलियन ओपनिंग मे 48 चालों मे बाजी अपने नाम की । रूस के आलेक्सींकों किरिल और चीन के वांग हाउ के बीच मुक़ाबला ड्रॉ रहा । अब जबकि 3 राउंड बाकी है देखना है की कौन खिताब अपने नाम करेगा । राउंड 11 के बाद बाद नेपोम्नियाची 7 अंक ,अनीश 6.5 अंक , फबियानों 6 अंक , मकसीम और ग्रीसचुक 5.5 अंक ,वांग 5 अंक  आलेक्सींकों 4 .5 अंक और डिंग 4 अंक पर खेल रहे है ।