Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : कुवैत में जन्मे पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर तनवीर अहमद ने पाकिस्तान में डिपार्टमेंट क्रिकेट बंद करने पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और पीएम के इमरान खाल पर अपना गुस्सा निकालते हुए उन्हें खूब कोसा है। तनवीर ने कहा कि खुदा की कसम आपको शर्म आनी चाहिए। इमरान खान खुद डिपार्टमेंट क्रिकेट से खेले हैं इतना बड़ा फैसला लेते वक्त उन्हें किसी ने बताया नहीं। लड़के बेरोजगार हो गए, उनके घर तबाह हो गए। 

तनवीर ने इमरान खान और पीसीबी पर हमला बोलते हुए कहा कि डिपार्टमेंट क्रिकेट बंद होने से कई क्रिकेटर्स बेरोजगार हो गए हैं। 'मुझे पीसीबी पर बेहद गुस्सा आ रहा है। हद होती है किसी चीज की। आप लोगों ने डिपार्टमेंट क्रिकेट बंद कर दिया, क्या आप लोगों ने कभी सोचा था कि इससे क्रिकेटर्स का कितना नुकसान होगा। तुम लोगों ने क्रिकेटर्स की नौकरी और घरों को बर्बाद कर दिया। 

इस तेज गेंदबाज ने कहा कि पीएम इमरान खान की सोच थी कि डिपार्टमेंट क्रिकेट बंद होना चाहिए और जैसे ही वह पीएम बने उन्होंने ये कर भी दिया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की तर्ज पर 6 टीमें बनाने की बात की। अब बन गई 6 टीमें, निकल आए वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी? 70 साल से डिपार्टमेंट क्रिकेट चल रहा था और एक झटके में सब बंद कर 6 टीमें बना दी गई। कोई आदमी है पीसीबी को समझाने वाला? किसी ने इमरान खान को समझाया कि डिपार्टमेंट क्रिकेट बंद हो गई तो क्रिकेटर्स बर्बाद हो जाएंगे। इमरान खान खुद डिपार्टमेंट क्रिकेट खेले हैं। लड़के बेरोजगार हो गए, घर उनके तबाह हो गए।' 

PunjabKesari

तनवीर ने आगे कहा कि डिपार्टमेंट क्रिकेट बंद होने से अब कई खिलाड़ी ट्रक और टैक्सियां चला रहे हैं। उन्होंने कहा, 'एक फजल नाम का खिलाड़ी है जो डिपार्टमेंट क्रिकेट बंद होने के बाद ट्रक चला रहा है। एक और लड़का ऊबर टैक्सी चलाने को मजबूर है। इमरान खान और पीसीबी कुछ तो शर्म करे।' 

देखें वीडियो :