Sports

रेपिनोः इंग्लैंड के मिडफील्डर एरिक डियेर ने कहा है कि यूरो 2016 में आइसलैंड से शर्मनाक हार के बाद अपनी गलतियों से सबक सीखने का फायदा इंग्लैंड को विश्व कप में मिला है और वह सेमीफाइनल से आगे जाना चाहते हैं ।          

अतीत की नाकामियों को भुलाते हुए इंग्लैंड की युवा टीम ने मैदान पर अच्छा प्रदर्शन किया है । कोलंबिया के खिलाफ अंतिम 16 के मुकाबले में निर्णायक पेनल्टी पर गोल करने वाले डियेर ने कहा,‘‘ आइसलैंड से हार के बाद हमें पता था कि बदलाव करने होंगे । हमने कई बदलाव किये क्योंकि हम उसका दोहराव नहीं चाहते थे ।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘ हम उसकी भरपाई विश्व कप में ही कर सकते थे । हमने अपने प्रदर्शन को ढर्रे पर लाया है लेकिन अभी मंजिल तक नहीं पहुंचे हैं । हमारी जीत की भूख अभी खत्म नहीं हुई है ।’’ उन्होंने कहा,‘‘ उम्मीद है कि हम सेमीफाइनल में भी ऐसा ही प्रदर्शन करेंगे । हम आत्ममुग्धता का शिकार नहीं हुए हैं और हमारी नजरें सेमीफाइनल पर है ।’’