Sports

वेलिंगटन: इंग्लैंड के तेज गेंदबाद गस एटकिंसन (Gus Atkinson) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन के मैदान पर चल रहे टेस्ट मुकाबले में हैट्रिक ले ली है। वह टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले इंग्लैंड के 15वें और दुनिया के 46वें गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने नाथन स्मिथ, मैट हेनरी और टिम साउदी को आउट कर यह उपलब्धि अपने नाम की। वह पिछले 7 वर्षों बाद इंग्लैंड के लिए टेस्ट हैट्रिक ली है। उनसे पहले मोईन अली ने 2017 में ओवल के मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हैट्रिक ली थी। सबसे खास बात यह है कि वेलिंगटन के मैदान पर वह हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज भी बन गए हैं।

 


हैट्रिक जमाने के बाद गस एटकिंसन ने कहा कि यह (हमारी योजनाएं) सुबह अच्छी तरह से काम कर गई और बल्लेबाजों ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की। हैट्रिक लेने के बारे में कभी नहीं सोचा था, लेकिन इसे हासिल करना अच्छा रहा। हम उन्हें छोटी गेंदों से सेट करना चाहते थे और फिर यॉर्कर के लिए जाना चाहते थे। कल मुझे अच्छा महसूस नहीं हो रहा था, लेकिन आज मुझे अच्छा लग रहा है। वास्तव में निश्चित नहीं हूं कि योजनाएं क्या हैं। हम कल देखेंगे और स्थितियों का आकलन करेंगे। हम सामान्य योजनाओं पर कायम रहेंगे और बल्लेबाजों को चुनौती देने की कोशिश करेंगे। मुझे यहां तक याद है कि आखिरी में मैंने यह (हैट्रिक) तब ली थी जब में स्कूल में पढ़ता था।

 

 

ऐसे चल रहा है मुकाबला
इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में हैरी ब्रूक के 123 और ओली पोप के 66 रनों की बदौलत 280 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 125 रन ही बना पाई। टॉप स्कोरर केन विलियमसन (66) रहे। इंग्लैंड की ओर से गस एटकिंसन ने 31 रन पर 4 तो ब्रायडन ने 46 रन देकर 4 विकेट लीं। जवाब में खेलने उतरी इंग्लैंड टीम को बेन डंकेट और जैकब बीथल का सहयोग मिला। डंकेट ने 112 गेंदों पर 92, जैकब ने 96 तो जो रूट ने 73 रन बनाकर दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड को 378 रन तक पहुंचा दिया। इंग्लैंड के पास 553 रन की लीड हो गई है और उसके पास पांच विकेट बाकी हैं।


दोनों टीमों की प्लेइंग 11
इंग्लैंड :
जैक क्रॉली, बेन डकेट, जैकब बेथेल, जो रूट, हैरी ब्रूक, ओली पोप (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स (कप्तान), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्से, शोएब बशीर।
न्यूजीलैंड : टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, टिम साउदी, विलियम ओ'रूर्के।