Sports

अनंतपुर (आंध्र प्रदेश) : सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन और नारायण जगदीसन की पहले विकेट के लिए 124 रन की अटूट साझेदारी के दम पर भारत बी ने दलीप ट्रॉफी मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को भारत सी के 525 रन के जवाब में मजबूत शुरुआत की। स्टंप्स के समय ईश्वरन और जगदीसन क्रमशः 51 और 67 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे जबकि टीम ने इस दौरान 36 ओवर में बिना किसी नुकसान के 124 रन बना लिए। 


भारत बी की टीम अब भी भारत सी से 401 रन पीछे है। बंगाल के अनुभवी बल्लेबाज और भारत बी के कप्तान ईश्वरन ने 91 गेंद की नाबाद की पारी में 4 चौके और 1 छक्का लगाया है जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज जगदीसन ने 126 गेंद की नाबाद पारी में अब तक 8 चौके जड़े हैं। भारत सी के किसी भी गेंदबाज को दूसरे दिन सफलता नहीं मिली।

 


तेज गेंदबाज संदीप वॉरियर के चोटिल होने से टीम की मुश्किलें और बढ़ गई। वॉरियर सिर्फ 7 गेंद डालने के बाद चोटिल हो गए और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। इससे पहले युवा मानव सुथार ने 156 गेंद में 82 रन की पारी के साथ भारत सी को 500 रन के पार पहुंचाया। उन्होंने बीते दिन के नाबाद बल्लेबाज कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (74 गेंद में 58 रन) के आउट होने के बाद एक छोर संभाले रखा और आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे।

 

सुथार को अंशुल कंबोज (27 गेंद में 38 रन) का अच्छा साथ मिला और दोनों ने 8वें विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी की। सुथार ने प्रथम श्रेणी में अपनी चौथी अर्धशतकीय पारी के दौरान भारत बी के गेंदबाजों को परेशान किया और 11 चौके जड़े। भारत बी के लिए लेग स्पिनर राहुल चाहर ने 73 रन देकर 4 जबकि तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने 126 रन देकर चार विकेट चटकाए।